रीवा-प्रयागराज मार्ग के नेशनल हाईवे 30 के स्थित टोल पर भीषण हादसा हुआ। इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
80 की स्पीड में कार टोल प्लाजा पर लगे डिवाइडर से टकराकर उछल गई। इसके बाद दूसरे लेन के डिवाइडर पर जाकर गिर गई।स्कॉर्पियो क्रमांक यूपी 70 एफएम 9738 में सवार 6 लोग मैहर स्थित मां शारदा के दर्शन कर रीवा होकर प्रयागराज जा रहे थे। झिरिया टोल प्लाजा के डिवाइडर से उनकी कार टकरा गई।
हादसा झिरिया टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार काफी स्पीड में थी। हादसे में स्कॉर्पियो मालिक और ड्राइवर की मौत हो गई। वहीँ 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए