नाबालिग छात्रा से किया था दुराचार
बैतूल। आमला थाना क्षेत्र की 15 साल की नाबालिग से दुराचार करने वाले कोचिंग संचालक प्रकाश भोजेकर के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। प्रशासन ने आरोपी के अतिक्रमण पर आज बुलडोजर चलाकर जमीन मुक्त कराई।
मिली जानकारी के मुताबिक आमला थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया में आरोपी प्रकाश भोजेकर ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया था। जिसकी जांच के बाद प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाने के साथ ही लाखों रुपए कीमत की सरकारी जमीन अतिक्रमण से मुक्त करा ली है।
गौरतलब है कि एसपी सिमाला प्रसाद को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन करके इस घटना की जानकारी दी गई थी। एसपी ने पीडि़ता के घर पुलिस भेजकर 26 मार्च को मामला दर्ज कराया जिसमें आरोपी प्रकाश भोजेकर पर धारा 376 का मामला दर्ज किया गया।
इसके साथ ही आरोपी के माता-पिता ने बैतूल के निजी अस्पताल में पीडि़ता का 22 मार्च को गर्भपात कराया था। इस मामले में माता-पिता पर भी मामला दर्ज किया गया है और गर्भपात करने वाली डॉक्टर वंदना कापसे पर भू्रण हत्या का मामला दर्ज कर कल गिरफ्तारी की गई थी।
Recent Comments