पहली बार में ही क्रैक कर लिया था UPSC
UPSC Success Story – देश में जो भी IAS IPS हैं जो की कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने इस पद को हासिल करते हैं जिसके बाद लगातार बेहतर कार्य करते हैं। IAS-IPS बनने के लिए UPSC एग्जाम क्लियर करना पड़ता है जो की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। कुछ कैंडिडेट ऐसे भी होते हैं जो की पहले ही एटेम्पट में इसे क्लियर कर लेते हैं।आज हम ऐसी ही काबिल महिला आईएएस अधिकारी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
राष्ट्रपति ने किया सम्मानित | UPSC Success Story
हम बात कर रहे हैं ओडिशा कैडर की आईएएस अधिकारी स्वधा देव सिंह की. इन्हें केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की ओर से आयोजित समारोह में राष्ट्रपति ने भूमि सम्मान 2023 से नवाजा है. डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम के तहत भूमि संबंधी रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उनका सम्मान किया गया है।
पहले एटेम्पट में क्लियर की परीक्षा | UPSC Success Story
स्वधा पढ़ाई में होशियार थीं, इसी वजह से उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा भी क्लियर कर ली थी. उन्होंने 2014 में इस परीक्षा को निकाला था. तब उनकी ऑल इंडिया 66वीं आई थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्वधा वर्तमान में उड़ीसा के रायगढ़ ज़िले की कलेक्टर हैं उनके पति भी आईएएस ऑफिसर हैं. उन्होंने इसी साल पूरी के कलेक्टर आईएएस समर्थ वर्मा से शादी की थी. उनकी यह दूसरी शादी थी. इससे पहले बोलांगीर के कलेक्टर चंचल राणा के साथ उनका विवाह हुआ था, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए।