UPSC Success Story – दो बार नाकामी के बाद तोड़ दिया रेकॉर्ड 

By
On:
Follow Us

डेंटिस्ट से IAS बनीं अपाला मिश्रा 

UPSC Success Storyआज हम आपको जिन IAS की कहानी बताने जा रहे हैं उन्होंने अपना प्रोफेशन डेंटिस्ट को छोड़ IAS के पद को चुना। अपाला ने इसके लिए कड़ी मेहनत की उन्होंने  यूपीएससी में दो बार नाकामी हासिल की और तीसरी बार में अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. अपाला यूपी के गाजियाबाद की रहने वाली हैं। 

सेल्फ स्टडी से पास की परीक्षा | UPSC Success Story 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ समय के लिए अपाला ने कोचिंग जॉइन की लेकिन बाद में सेल्फ स्टडी की. दूसरे प्रयास में भी अपाला फेल हो गईं, लेकिन रोजाना सात से आठ घंटे पढ़ाई की और तीसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली, साथ ही टॉप 10 में जगह बनाई. अपाला की आल इंडिया रैंक 9 थी। 

अपाला मिश्रा ने तोड़ दिया था ये रिकॉर्ड | UPSC Success Story 

डॉ. अपाला ने इंटरव्यू राउंड में 2020 तक सबसे ज्यादा नंबर हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया. 2019 में यूपीएससी के इंटरव्यू राउंड में 212 नंबर हासिल करने का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड था लेकिन, अपाला ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया और इंटरव्यू राउंड में 215 नंबर हासिल कर एक नया रिकॉर्ड बनाया। 

Source – Internet 

Leave a Comment