देशभर में जब ऑनलाइन पेमेंट की शुरुआत हुई थी तब UPI Payment करने वाले ऐप लोगों को कैशबैक के रूप में हर पेमेंट पर रुपए देकर लुभा रहे थे. लोगों ने फटाफट मार्केट के यूपीआई एप्लीकेशन जैसे कि Google Pay (GPay), PhonePe, Paytm इत्यादि को Top Downloads का हिस्सा बना दिया.
अब UPI Payment पर नहीं मिल रहा है Cashback.
हाल के दिनों में UPI Payment करने पर लोगों को मिलने वाला कैशबैक लगभग खत्म सा हो गया है. लोगों के पेमेंट के बाद उन्हें रिवाज के रूप में अब कुछ कूपन मिलते हैं और वह कूपन किसी न किसी ब्रांड के मार्केटिंग कूपन का हिस्सा हुआ करते हैं.
लोग ऐसे कूपन पाकर खुद को Reward के रूप में ठगा हुआ महसूस करते हैं. इसी के वजह से सोशल मीडिया पर Gpay ट्रेंड कर रहा है और लोग अपने मिले हुए कैशबैक और rewards को स्क्रीनशॉट के रूप में लगा रहे हैं.
यह भी पढ़े – Samsung ने Flipkart पर मात्र 7499 रू में 8 GB वाला फ़ोन किया लॉंच, 4 दिन चलेगी बैटरी
इस UPI Payment App पर मिला रहा हैं सारे ट्रांजेक्शन पर Reward .
अगर आप UPI Payment करते हैं और अन्य प्रकार के भी ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको Cred App के बारे में जानना जरूरी है. इस ऐप में अभी यूपीआई से ट्रांजैक्शन करने पर प्रति ट्रांजैक्शन कुछ ना कुछ रुपए के रूप में कैशबैक जरूर मिलते हैं. औसतन इस कैशबैक का लिमिट ₹1 से ₹100 के बीच में होता है.
- कार्ड पेमेंट पर भी मिलते हैं रुपए में कैशबैक.
- बिल पेमेंट पर भी मिलते हैं रुपए में कैशबैक.
- रिचार्ज इत्यादि करने पर भी रुपए में कैशबैक उपलब्ध होते हैं.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.