U19 World Cup 2026: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अंडर-19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार टूर्नामेंट 15 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक खेला जाएगा और फाइनल हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित होगा। सबसे दिलचस्प बात यह है कि भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है, यानी लीग स्टेज में दोनों की भिड़ंत नहीं होगी।
दो नए देश खेलेेंगे पहली बार U19 वर्ल्ड कप
Tanzania और Japan ने किया एंट्री
इस बार टूर्नामेंट में दो नए देशों की एंट्री हुई है। तंजानिया पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलेगा जबकि जापान दूसरी बार इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगा। कुल 16 टीमें चार ग्रुपों में बाँटी गई हैं, जो लीग मुकाबले खेलकर सुपर स्टेज में प्रवेश करेंगी।
किस ग्रुप में कौन? जानिए सभी 4 ग्रुप
India Group A में, Pakistan Group B में
ICC ने सभी टीमों को इस तरह बांटा है:
- ग्रुप A: भारत, बांग्लादेश, अमेरिका, न्यूज़ीलैंड
- ग्रुप B: ज़िम्बाब्वे, पाकिस्तान, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड
- ग्रुप C: ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जापान, श्रीलंका
- ग्रुप D: तंजानिया, वेस्ट इंडीज, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका
हर ग्रुप से टॉप टीम्स बुलावायो में होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी।
15 जनवरी से शुरू होगा धुआँधार मुकाबलों का सिलसिला
India vs USA से होगा आगाज़
टूर्नामेंट की शुरुआत 15 जनवरी को तीन मुकाबलों से होगी जिसमें सबसे खास मैच भारत बनाम USA होगा। इसी दिन ज़िम्बाब्वे और स्कॉटलैंड, तंजानिया और वेस्ट इंडीज के बीच भी मैच खेले जाएंगे।
17 जनवरी को भारत का दूसरा मैच बांग्लादेश से होगा, जबकि 24 जनवरी को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी — यह मैच टूर्नामेंट का सबसे हाई-वोल्टेज मुकाबला माना जा रहा है।
पूरा शेड्यूल: कौन-सी तारीख को कौनसे मुकाबले
Important Matches at a Glance
- 15 जनवरी: USA vs India – Queens Sports Club, Zimbabwe
- 17 जनवरी: India vs Bangladesh – Queens Sports Club
- 20 जनवरी: Bangladesh vs New Zealand
- 24 जनवरी: India vs Australia – Queens Sports Club
इनके अलावा पाकिस्तान-इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया-आयरलैंड, वेस्ट इंडीज-अफगानिस्तान जैसे कई रोमांचक मैच भी शुरुआती दिनों में रखे गए हैं।





1 thought on “U19 World Cup 2026: आईसीसी ने किया बड़ा ऐलान”
Comments are closed.