TVS NTorq: भारतीय बाजार में स्कूटर की मांग का ज्यादा बढ़ गई है। शहरी इलाके में लोग स्कूटर को काफी ज्यादा पसंद करते हैं और स्कूटर का मतलब एक्टिवा है। आज के समय एक्टिवा स्कूटर का पर्याय बन चुकी है। लेकिन अब इसे कड़ी चुनौती देने के लिए TVS NTorq बाजार में आ चुकी है। यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 125cc की स्कूटर है। इसके फीचर्स बहुत ही जबरदस्त है।
यह भी पढ़े – Maruti EVX – भारत लॉन्च होगी मारुती की पहली इलेक्ट्रिक कार EVX, जानिए फीचर्स और कीमत,
इसमें 124cc सीसी का फोर स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्टेड स्पार्क इग्निशन इंजन मिलता है। यह इंजन 7000 आरपीएम पर 9 पीएस का पावर और 5500 आरपीएम पर 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसके पीछे और आगे दोनों ही चक्कों में डिस्क ब्रेक मिलता है और यह एक स्पोर्ट्स स्कूटर की कैटेगरी में आती है।
इस TVS NTorq स्कूटर में 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसके सहारे आप 200 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर सकते हैं। इसमें आपको 40 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता है। बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें बूट लाइट, शटर लाइट, क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर,
यह भी पढ़े – Black Potato : धनवान बना देगी आपको काले आलू की खेती इस सरल खेती से किसान का होगा अच्छा मुनाफ़ा
सर्विस ड्यू इंडिकेटर, मोबाइल कनेक्टिविटी, एलइडी टेल लाइट, शार्प हेडलाइट के अलावा सेल्फ स्टार्ट ऑप्शन भी मिलता है। इसमें टीवीएस का स्मार्ट कनेक्ट फीचर को भी शामिल किया गया है। इसके द्वारा आप कई एडवांस फीचर को एक्सेस कर सकते हैं। उपलब्ध है और उनकी कीमत 97,477 ऑन रोड से शुरू होती है। आज के समय 1,20,000 रुपए में मिल रहा है।