Black Potato : धनवान बना देगी आपको काले आलू की खेती इस सरल खेती से किसान का होगा अच्छा मुनाफ़ा

By
On:
Follow Us

Black Potato : धनवान बना देगी आपको काले आलू की खेती सफेद और लाल आलू तो हम सब ने खाया है लेकिन आज हम आपको काले आलू के बारे में बताने वाले हैं. काले आलू की खेती करके आप बहुत ही ज्यादा अमीर बन सकते हैं क्योंकि काले आलू की खेती आज के समय में काफी बड़े पैमाने पर की जा रही है.

यह भी पढ़े : government jobs – एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी का मौका 

इसलिए यह खून की कमी को पूरा करके मोटापा कम करता है

काले आलू में फ्लोरिक एसिड और एंटी ऑक्सीडेंट होता है। इसमें फैट नहीं होता है। इसलिए यह खून की कमी को पूरा करके मोटापा कम करता है। साथ ही इससे विटामिन बी-6 भी मिलता है। इस आलू में 40 से 50 प्रतिशत तक आयरन रहता है।

सरल खेती से किसान का होगा अच्छा मुनाफ़ा Black Potato

काले आलू की खेती ने अब किसानों की इनकम बढ़ाना शुरू कर दिया है। बहरिया के किसान रवि प्रकाश मौर्य ने पिछले साल काले आलू की खेती शुरू की। उन्होंने 10 दिवा में काला आलू बोया धनवान बना देगी आपको काले आलू की खेती इस सरल खेती से किसान का होगा अच्छा मुनाफ़ा

किसानों को भी इसकी खेती के लिए प्रेरित कर रहा है।

अब वह आसपास के किसानों को भी इसकी खेती के लिए प्रेरित कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार करता आलू का बीज उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिसा, असम, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली सहित यूपी के कई जिलों में भेजा है। इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है। किलो काले आलू का बीज बोने पर करीब 15 किलो तक काले आलू की पैदावार होती है। किलो बीज का रेट 110 रुपए है।

एंटी आक्सीडेंट शुगर पेशेंट के लिए है वरदान

डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि काले आलू में पाया जाना वाला एंटी आक्सीडेंट शुगर पेशेंट के साथ कैंसर के मरीजों व जिन भी मरीजों में खून की कमी की समस्या है उन्हें कालू आलू खाना चाहिए। एंटी आक्सीडेंट आक्सीजन लेवल को बढ़ाता है। जिससे पेशेंट में हिमोग्लोबिन तेजी से बढ़ता है। इससे शुगर पेशेंट से लेकर खून की कमी से जूझ रहे मरीजों को फायदा होता है।

यह भी पढ़े : betul news – उफान पर नदी-नाले फिर भी नदी पार कर रहे लोग

Leave a Comment