Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ट्रंप बोले – रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की कोशिशों में नहीं मिल रहा सहयोग

By
On:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत अब ऐेसे स्तर पर पहुंच चुकी है, जिसमें कुछ निष्कर्ष निकलना चाहिए, लेकिन दोनों में से कोई भी देश उनके (ट्रंप) युद्ध खत्म कराने के प्रयासों का समर्थन नहीं कर रहा है.

ट्रंप ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए कहा था कि आने वाले दिनों में अगर रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता में कोई प्रगति नहीं हुई तो अमेरिका दोनों देशों के बीच शांति समझौता कराने के प्रयासों को छोड़कर आगे बढ़ सकता है क्योंकि कई महीने तक प्रयास करने के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है.

रूस-यूक्रेन पर क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि अगर किसी कारण से दोनों में से कोई एक पक्ष इसे बहुत कठिन बना देता है तो हम कह देंगे कि आप मूर्ख हैं और फिर हम इसे छोड़ देंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन वार्ता में देरी कर रहे हैं तो इसके जवाब में ट्रंप ने कहाकि मुझे लगता है कि ऐसा नहीं है.

अमेरिकी रुख में बदलाव का संकेत
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार को चेतावनी दी कि अगर रूस और यूक्रेन के बीच जल्द ही कोई हल नहीं निकला, तो अमेरिका युद्ध को खत्म करने के लिए वार्ता को कुछ ही दिनों में छोड़ सकता है. ट्रंप की यह चेतावनी अमेरिकी रुख में बदलाव का संकेत है. इससे पहले विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पेरिस में कहा था कि अगर शांति संभव नहीं हुई, तो अमेरिका आगे बढ़ जाएगा.

राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत
राष्ट्रपति ट्रंप इस संबंध में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ भी बातचीत कर चुके हैं, लेकिन युद्धविराम की दिशा में कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है. विदेश मंत्री के बातचीत छोड़ने के बयान की पुष्टि के लिए पत्रकारों ने ओवल ऑफिस में ट्रंप से पूछा. इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि हां, बहुत जल्द. कोई तय तारीख नहीं है, लेकिन हम जल्द फैसला करेंगे. हम इसे पूरा करना चाहते हैं.

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News