Betul News – छोटे गैस सिलेंडर के फटने से ट्रक में लगी आग, गन्ने के चिपे से भरा हुआ था ट्रक, जाने कहा है मामला

By
On:
Follow Us

Betul News – छोटे गैस सिलेंडर के फटने से ट्रक में लगी आग, गन्ने के चिपे से भरा हुआ था ट्रक, जाने कहा है मामला

ये भी पढ़े – Petrol Diesel Price – आज की पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें हुई जारी, देखे आज का ताज़ा रेट,

Betul News – छोटे गैस सिलेंडर के फटने से ट्रक में लगी आग, गन्ने के चिपे से भरा हुआ था ट्रक, जाने कहा है मामला, बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम मदनी बारछी में एक ट्रक में रखा सिलेंडर फटने से आग लग गई जिससे अफरा तफरी मच गई। सूचना पर तत्काल मुलताई से फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग पर काबू किया अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी धनराज पवार,गिरीश पीपले एवं भूपेंद्र राठौड़ ने बताया कि रविवार दोपहर 1.45 बजे मदनी बारछी से गन्ने का चीपा भरकर गुजर रहे ट्रक में अचानक तेज आवाज के साथ आग लग गई।

ये भी पढ़े – Kisan Viral News – गोबर बेच बेचकर ये किसान बना मालामाल, गाँव में बनाया 1 करोड़ का बंगला,

बताया जा रहा है कि चीपे के अंदर मोटर साइकिल, गुड़ बनाने की मशीन तथा घरेलू सहित एक छोटा सिलेंडर रखा हुआ था जिसमें अचानक छोटा सिलेंडर फटने से आग लग गई जिस पर अफरा तफरी का माहौल मच गया एवं चालक तथा परिचालक ट्रक छोडक़र भाग गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया। बताया जा रहा है कि लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया गया जिससे आग आसपास नही फैल सकी।