मुलताई – Truck Car Accident – नागपुर बैतूल हाईवे पर अमरावती चौराहे पर बीती रात चलते ट्रक में एक कार पीछे से जाकर घुस गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिससे कार में सवार 2 लोग बुरी तरह घायल हो गए, दोनों को पहले मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों लोगों को नागपुर से बेतूल की ओर जा रहे थे एवं मुलताई के पास अमरावती चौराहे पर चलते ट्रक ने पीछे से कार जाकर घुस गई। बताया कि चालक को नींद की झपकी आने के कारण हादसा हुआ है।
Also Read – देखें Video – कमलनाथ की गाड़ी के नीचे आया कार्यकर्ता बाल-बाल बचा
संजीवनी 108 ईएमटी मनोज साबले ने बताया कि बैतूल कोठी बाजार निवासी अखिलेश पुत्र ओमकार अतुलकर (31 वर्ष), शशांक पुत्र गणेश दुबे (31 वर्ष) निजी काम से नागपुर गए थे। बीती रात नागपुर से वापस आ रहे थे एवं बैतूल की ओर जा रहे थे तभी हाईवे पर अमरावती चौराहे के पास चलते ट्रक ने पीछे से कार घुस गई। कार चला रहे शशांक को अचानक नींद की झपकी आ गई, जिससे कि कार और ट्रक में टक्कर हो गई टक्कर।इतनी जोरदार थी कि कार के सामने से परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने पर दोनों को मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बैतूल रेफर किया गया है।