Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Triumph Scrambler Bike – भारत में इन बाइक को लेने की लगी होड़, हो गई इतनी बुकिंग 

By
On:

अब कीमत बढ़ने के लगाए जा रहे कयास 

Triumph Scrambler Bikeभारत में आज के समय में ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में कई नई एक से एक बाइक लॉन्च हो रहीं है जो की काफी फीचर्स और पावर से लोडेड है। जैसा की आपको बताएं तो ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 को हाल ही में लंदन शहर से ग्लोबली डेब्यू किया गया था जिसके बाद ये दोनों शानदार बाइक भारत में लॉन्च कर दी गई। जिसकी शुरुआती कीमत 2.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और स्क्रैम्बलर 400 एक्स की कीमतें अक्टूबर 2023 में सामने आएगी | डेब्यू होते ही दस दिनों के भीतर ही भारत में इन्हें 10,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं। 

इतने में करें बुकिंग | Triumph Scrambler Bike 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया ने बताया कि स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स की कुल बुकिंग 10,000-यूनिट का आंकड़ा पार कर गई है. इन एंट्री-लेवल ट्रायम्फ बाइक को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 2,000 रुपये की रिफंडेबल टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है. ट्रायम्फ की पार्टनर बजाज ऑटो ने भी घोषणा की है कि वह इन 400cc मोटरसाइकिलों की अभूतपूर्व मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन बढ़ाएंगे। 

कीमत बढ़ने के लगाए जा रहे कयास 

गौरतलब है कि ट्रायम्फ स्पीड 400 की 2.23 लाख रुपये का स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस केवल पहली 10,000 बुकिंग के लिए मान्य था, इसके बाद कंपनी 2.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) चार्ज करेगी. इसकी टेस्ट राइड और डिलीवरी भी जल्द ही शुरू होगी. ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स की कीमतों की घोषणा अक्टूबर 2023 में की जाएगी। 

इंजन और फीचर्स | Triumph Scrambler Bike 

ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 का इंजन 8,000 RPM पर 39.5 bhp और 6,500 RPM पर 37.5 Nm टॉर्क जनरेट करेगा. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. इनमें स्लिप और असिस्ट क्लच भी मिलता है. बता दें कि इन दोनों मोटरसाइकिलों को ट्रायम्फ और बजाज ने मिलकर तैयार किया है, जिससे कीमतों को कम रखने में मदद मिली है.

Source – Internet 
  • Also Read –
For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Triumph Scrambler Bike – भारत में इन बाइक को लेने की लगी होड़, हो गई इतनी बुकिंग ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News