Triple Talaq : पत्नी ने पति को फोन पर दिया त्रिपल तलाक

By
On:
Follow Us

काजी ने कराई दो बच्चों की माँ की दूसरी शादी

Triple Talaqरीवा(ई-न्यूज) – मुस्लिमों में अभी तक पति द्वारा ही पत्नी को विभिन्न व्यवस्थाओं के तहत तीन तलाक दिए जाने की खबरें सार्वजनिक होते रही हैं लेकिन संभवत: पहली बार एक पत्नी द्वारा ऐसे ही फोन पर अपने पति को तीन तलाक तो दिया ही साथ ही दो बच्चों की महिला ने दूसरा विवाह भी काजी की मौजूदगी में कर लिया है। जो सामाजिक और कानूनी विवाद का कारण बन रहा है। मामला मध्यप्रदेश के रीवा का है।

फोन पर दिया तीन तलाक | Triple Talaq

फोन पर तीन तलाक देने के बाद अब महिला का पहला पति और पिता पिछले चार महीने से पुलिस और मुस्लिम धर्म गुरुओं के चक्कर काट रहे हैं। 29 जुलाई को वे शहर काजी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी से मिले। उनका आरोप है कि शहर काजी ने जन्नत के सपने दिखाकर महिला को बरगलाया, फिर पैसे लेकर बगैर किसी की इजाजत के ही तीन तलाक कराकर उसका दूसरा निकाह करवा दिया।

शहर काजी का कहना है | Triple Talaq

शहर काजी का कहना है कि लिखित तलाक जरूरी नहीं होता, मौखिक तलाक ही मान्य होता है। काजी का ये भी कहना है कि अगर उनके पास कोई आएगा तो उन्हें शरीयत के हिसाब से ही वे सलाह देंगे। एसपी से मुलाकात करने से पहले महिला का पहला पति और पिता ने इलाहाबाद के मुफ्ती से पूछा था कि क्या शादीशुदा और दो बच्चों की मां बिना पति और पिता से मशविरा किए मौखिक तलाक दे सकती है? इलाहाबाद के मुफ्ती ने एक फतवा जारी कर कहा कि जिस काजी ने महिला की दूसरी शादी करवाई है वो गलत है। शरीयत यानी इस्लामिक कायदे कानून में इसकी कोई जगह नहीं है। वहीं पुलिस और कानून के जानकारों का कहना है कि तीन तलाक कानून बनने के बाद अब मौखिक तलाक नहीं दिया जा सकता है। साभार