घायल छात्राओं का एम्बुलेंस ने किया हाईवे किराने उपचार
Injured: बैतूल। दो छात्राएं जा रही थी तभी एक बाइक सवार ने दोनों पर पाऊडर छिडक़ दिया जिससे दोनों छात्राएं सम्मोहित हो गई और बाइक पर बैठ गई। कुछ दूर जाने के बाद जब छात्राओं को होश आने पर उन्होंने बाइक रोकने का कहा लेकिन युवक द्वारा बाइक नहीं रूकने पर दोनों छात्राएं बाइक से कूद गई जिससे उन्हें चोट लगी है। छात्राओं का फोरलेन से जा रही एम्बुलेंस स्टाफ ने उपचार किया है। बाइक सवार मौके से फरार हो गया है। दोनों ही छात्राओं को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां पर छात्राओं का उपचार किया जा रहा है।
इस तरह की घटना होना पुलिस पेट्रोलिंग पर सवालिया निशान खड़ा करता है क्योंकि कुछ दिन पूर्व में बैतूल जिला मुख्यालय पर भी चाकू बाजी की घटना में 6 लोग घायल हुए थे जिसके बाद से खंजनपुर क्षेत्र में वार्ड वासियों में काफी भय बना हुआ है उसके बाद यह दूसरी बड़ी घटना होना पुलिस पेट्रोलिंग पर सवाल खड़े कर रहे हैं। छात्राओं की अपहरण वाली घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है। फिलहाल दोनों ही छात्राओं का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है वहीं आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है।