Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Toyota Electric Car – टोयोटा ला रही 1200km रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार

By
On:

सिर्फ 10 मिनट के चार्जिंग में मिलेगी ये रेंज 

Toyota Electric Carआम तौर पर जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा की गाड़ियों को भारत में काफी पसंद किया जाता है फिर चाहे वो टोयोटा की सेडान हो हैचबैक हो या फिर SUV हो। लेकिन अब टोयोटा भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी उतारने की तैयारी में है। यह इलेक्ट्रिक कार करीब 1,200 किमी (750 मील) की रेंज देने में सक्षम होगी. इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में सिर्फ 10 मिनट ही लगेंगी. यानी, यह 10 मिनट की चार्ज होकर 1,200 किमी चल सकेगी, जो बहुत कमाल की बात होगी. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , टोयोटा ने अपने नए प्रौद्योगिकी रोडमैप की जानकारी साझा की है. उसने सॉलिड-स्टेट बैटरी वाली ईवी के बारे में बताने के साथ ही और भी कई जानकारियां दी हैं. कंपनी ने बताया कि वह 2026 तक अपनी अगली पीढ़ी के ईवी के लिए उच्च-प्रदर्शन लिथियम-आयन बैटरी पेश करने की भी योजना बना रही है, यह बैटरी फास्ट चाजिंग के साथ लगभग 1,000 किमी (620 मील) की रेंज देगी। 

टोयोटा ने कहा, “अगली पीढ़ी की बैटरी और सोनिक टेक्नोलॉजी के एकीकरण जैसी प्रौद्योगिकियों के माध्यम से हम 1,000 किमी की वाहन क्रूजिंग रेंज हासिल करेंगे.” बता दें कि पिछले साल मर्सिडीज-बेंज ने अपनी लंबी दूरी की ‘विजन ईक्यूएक्सएक्स’ कॉन्सेप्ट कार का अनावरण किया था, जिसने पूरी तरह से चार्ज बैटरी पर 1,000 किमी से अधिक की यात्रा की थी, जो एक बार चार्ज करने पर ईवी द्वारा तय की गई अब तक की सबसे लंबी दूरी है.

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News