Top 10 People On Google Search – कुछ दिनों में ये साल ख़त्म होने वाला है और नए साल की शुरुआत होने वाली है ऐसे में आज हम आपको उन ऐसे 10 लोगों के नाम बताने वाले हैं जो गूगल की सुर्ख़ियों में रहे हैं जिन्हे लोगों ने खूब सर्च किया है। साल खत्म होते होते Google पर 2022 में भारत में सबसे ज्यादा सर्च की गई शीर्ष 10 हस्तियों की LIST भी सामने आ गई है लिस्ट में नूपुर शर्मा, द्रौपदी मुर्मू, ऋषि सुनक, ललित मोदी, सुष्मिता सेन, अंजिल अरोड़ा, अब्दु रोजिक, एकनाथ शिंदे, प्रवीण तांबे और एम्बर हर्ड ने साल 2022 में भारत में Google के सबसे अधिक सर्च किये गए हस्तियों की सूची में टॉप10 स्थान हासिल किया है.
Nupur Sharma Prophet Muhammad VIDEO(Top 10 People On Google Search)
भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा पैगम्बर मोहम्मद पर दिये अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहीं. उन्हें जान से मारने और बलात्कार तक की धमकियों का सामना करना पड़ा. भाजपा ने भारी विरोध के बाद नूपुर शर्मा को निष्कासित कर दिया.
Google Top 10 Search
द्रौपदी मुर्मू साल 2022 में भारत की राष्ट्रपति बनी हैं. वह आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाली देश की पहली राष्ट्रपति हैं. इसके साथसाथ वह भारत की दूसरी महिला राष्ट्रपति हैं. उन्होंने रामनाथ कोविंद का स्थान लिया था.
Google Most Searched People(Top 10 People On Google Search)
ऋषि सुनक ब्रिटेन के राष्ट्रपति हैं. Google टॉप10 सर्च में वह तीसरे स्थान पर रहे. लिज ट्रस के कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा देने के बाद ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने. सुनक भारतीय मूल के हैं, लेकिन उनका जन्म और पालनपोषण ब्रिटेन में हुआ है.
Lalit Modi Sushmita Sen
ललित मोदी 2022 में बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते की घोषणा के बाद अचानक चर्चा में आए. पूर्व IPL कमिश्ननर ललित मोदी ने लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग की स्थापना की थी. हालांकि, BCCI द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग, कदाचार और अनुशासनहीनता का दोषी पाए जाने के बाद मोदी 2010 में भारत से भाग गए.
पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन OTT सीरीज आर्या से लंबे समय बाद अभिनय की वापसी की. इसके साथ ही वह ललित मोदी के साथ अपने संबंधों के कारण पूरे 2022 में ट्रेंड में रहीं. जब भगोड़े ललित मोदी के साथ उनके संबंध सार्वजनिक हुए तो उनकी भारी आलोचना हुई.
Anjali Arora MMS Controversy(Top 10 People On Google Search)
अंजलि अरोड़ा एक लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वह कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप में भी नजर आई थीं. हालांकि अंजलि अरोड़ा(Anjali Arora) का Google पर सबसे ज्यादा सर्च की वजह उनका एक अश्लील वीडियो है जो 2022 में Viral हुआ. अंजलि ने हालांकि VIDEO को अपना होने से इनकार किया.
most searched people in 2022
अब्दु रोजिक एक गायक, ब्लॉगर और मुक्केबाज हैं, जिन्होंने अपने छोटे कद और दिलखुश व्यवहार के लिए वेब पर प्रसिद्धि हासिल की है. रोजिक ग्रोथ हॉर्मोन की कमी से ग्रस्त है. इसकी वजह से 19 साल की उम्र में भी उनमें एक बच्चे जैसा गुण है. रियलिटी शो Big Boss में भाग लेने के बाद रोजिक की लोकप्रियता बढ़ी.
Google Most Searched People(Top 10 People On Google Search)
एकनाथ शिंदे ने तब सुर्खियां बटोरी जब उन्होंने उद्धव सरकार को संकट में डाल दिया. शिंदे ने पार्टी के दोतिहाई से अधिक सदस्यों को इकट्ठा किया और शिवसेना, कांग्रेस और NCP के साथ महा विकास अघाड़ी MVA को भंग कर दिया. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आखिरकार इस्तीफा दे दिया. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी BJP के सहयोग से शिंदे मुख्यमंत्री बने.