Today Mahakal Darshan Live – दिनांक 17 दिसंबर शुक्रवार को करें महाकाल बाबा के दर्शन, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों उज्जैन के राजा बाबा महाकाल का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे।
देशभर में स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों का महत्व बताया गया है परंतु तीर्थ की नगरी उज्जैन में महाकाल शिवलिंग को विशेष शिवलिंग की मान्यता प्राप्त है. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग तीन हिस्सों में है. निचले खंड में महाकालेश्वर, दूसरे खंड में ओमकारेश्वर और तीसरे खंड में नागचंद्रेश्वर शिवलिंग विराजमान है. नागचंद्रेश्वर शिवलिंग के साल में सिर्फ एक बार नाग पंचमी के दिन ही दर्शन होते हैं.
ये भी पढ़े – एक बार फिर दिलों की धड़कने बढ़ाने आ रही है Yamaha Rx 100, सब कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार
आज का सुविचार(Today Mahakal Darshan Live)
सुबह का मौसम जैसे जन्नत का एहसास,
आँखों में नींद और चाय की तलाश,
जागने की मजबूरी थोड़ा और सोने की आस,
पर आपका दिन शुभ हो हमारी सुप्रभात के साथ।
Happy Saturday