spot_img
HometrendingToday Mahakal Darshan - बुधवार 30 नवंबर को करें महाकाल दर्शन से...

Today Mahakal Darshan – बुधवार 30 नवंबर को करें महाकाल दर्शन से अपने दिन की शुरुआत 

Today Mahakal Darshan  – दिनांक 30 नवंबर बुधवार को करें महाकाल बाबा के दर्शन, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों उज्जैन के राजा बाबा महाकाल का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे।

देशभर में स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों का महत्व बताया गया है परंतु तीर्थ की नगरी उज्जैन में महाकाल शिवलिंग को विशेष शिवलिंग की मान्यता प्राप्त है. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग तीन हिस्सों में है. निचले खंड में महाकालेश्वर, दूसरे खंड में ओमकारेश्वर और तीसरे खंड में नागचंद्रेश्वर शिवलिंग विराजमान है. नागचंद्रेश्वर शिवलिंग के साल में सिर्फ एक बार नाग पंचमी के दिन ही दर्शन होते हैं.

आज का सुविचार(Today Mahakal Darshan

जिक्र हुआ जब गुरु की रहमतों का,
हमने खुद को बड़ा खुशनसीब पाया।।
तमन्ना थी एक सच्चे हमसफ़र की,
तो गुरु खुद ही हमसफ़र बन चला आया
“हैप्पी बुधवार”

RELATED ARTICLES

Most Popular