Mallikarjun Kharge – राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का विवादित बयान, PM मोदी की कर दी रावण से तुलना  

Mallikarjun Khargeराजनीती का सीधा सा मतलब है अपनी जनता के साथ जुड़ना और अपनी राजनैतिक पार्टी के लिए काम करना जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते हैं सभी राजनैतिक पार्टियां प्रचार प्रसार में लग जाती हैं लेकिन इस दौरान कई तरह के विवादित बयान भी सामने आते है। इन दिनों ऐसा ही एक बयान जम कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये बयान है कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का जिसमे उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रावण से तुलना कर दी है जिस पर अब बवाल मच गया है। खड़गे ने गुजरात में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी के चेहरे पर वोट मांगने को लेकर तंज कंसते हुए सवाल किया था कि क्या आपके पास रावण जैसे 100 सिर हैं? इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है।

विवादित बयान बवाल(Mallikarjun Kharge

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी भाषण में कहा, ‘ वो हर वक्त अपनी ही बात करते हैं. आप किसी को मत देखो. बस मोदी को देखकर वोट दो . अब तुम्हारी सूरत कितनी बार देखें. कारपोरेशन में तुम्हारी सूरत देखें. MLA इलेक्शन में तुम्हारी सूरत देखें। MP इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखें. हर जगह..कितने सर हैं.. क्या आपके रावण के जैसे 100 मुख हैं.’ इसी बयान पर बीजेपी के कई नेताओं ने कांग्रेस और खड़गे पर निशाना साधा है।

मप्र के गृहमंत्री ने भी दी प्रतिक्रिया(Mallikarjun Kharge

कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर मप्र के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर हमला बोला। नरोत्तम ने लिखा- उम्र के इस दौर में मल्लिकार्जुन खड़गे जी पर राहुल गांधी जी का असर ! आपने तो दशानन के सिरों का शतक बना डाला। वैश्विक नेता माननीय प्रधानमंत्री जी के लिए आपका यह संबोधन गुजरात के साथ-साथ राष्ट्रीय अस्मिता का भी अपमान है।

Source – Internet 

Leave a Comment