Health Tips – जानिए कम्प्यूटर और मोबाइल पर काम करते हुए कैसे रखें अपनी आंखों का ख्याल?
Health Tips – आजकल कम्प्यूटर व मोबाइल पर अधिक समय बिताने, आखों की सेहत को लेकर ध्यान न देने, पोषणयुक्त आहार की कमी, आखों की देखभाल न करने के कारण आखों की रोशनी कमजोर होने के मामले तो बढ़ रहे हैं। साथ ही आंखों में धुंधलापन, रूखापन, आंखों में जलन या दोहरी दृष्टि यानी डबल विजन और आंख से संबंधित कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए इस बार विश्व दृष्टि दिवस का थीम ‘LOVE YOUR EYES AT WORK’ रखा गया है। ऐसे में डॉ. संजीव गुप्ता निदेशक एवं वरिष्ठ नेत्र सर्जन, आई केयर सेंटर, नई दिल्ली से समझते हैं इस डिजिटल युग में आंखों को कैसे सुरक्षित रखें और किन किन बातों का ध्यान रखें। पर उससे पहले समझते हैं स्क्रीन टाइम से जुड़े कुछ सवालों के बारे में।

ये भी पढ़े – Betul Mandi Bhav – कृषि उपज मंडी बैतूल के 12 अक्टूबर के भाव
कंप्यूटर या मोबाइल का आंखों पर असर
आजकल अधिकतर काम मोबाइल व कम्प्यूटर पर करने के कारण पहले की अपेक्षा लोगों में आंखों से संबंधित कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। दरअसल इन पर लगातार देखने से आंखों की मांसपेशियों पर दबाव बनता है। इसलिए क्योंकि इस समय काम करने के दौरान हमारी पलकें भी कम झपकती हैं, जिससे आंखों की नमी खत्म होती है। कुछ समय बाद आखों में आपको धुंधलापन भी महसूस होता है।
स्क्रीन टाइम आंखों को कितना प्रभावित करता है?
ज्यादा देर तक स्क्रीन पर नजरें गड़ाने से आपकी आंखों में नुकसान पहुंच सकता है। इससे आंखों में धुंधलापन, आई स्ट्रेन, आंखों में ड्राइनेस, सिर दर्द, आंखों में दर्द जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। यही नहीं आपके कंधे व गर्दन में भी दर्द हो सकता है।

ये भी पढ़े – Mandi Bhav 12 October 2023 – जानें आज के ताज़ा अनाज, दालों, सब्जिओ के मंडी भाव,
डेस्क पर काम करते हुए कैसे रखें अपनी आंखों का ख्याल?
- आंखो की देखभाल के लिए सबसे पहले यह ध्यान दें की ज्यादा देर तक मोबाइल या कंप्यूटर की स्क्रीन पर ना बैठें।
- कंप्यूटर या लैपटॉप मोबाइल पर ज्यादा देर तक टकटकी लगाकर न देखें।
- अपनी पलकों को थोड़ी-थोड़ी देर में बंद करते रहें और खोलते रहें।
- 20-20-20 रूल को फॉलो करें।
- इस नियम के मुताबिक अगर आप कंप्यूटर या फिर मोबाइल पर लगातार काम कर रहे हैं तो 20 मिनट के बाद वहां से ध्यान हटाकर 20 सेकंड के लिए 20 फुट की दूरी पर किसी दूसरी चीज पर अपना फोकस करें।
- जब भी सोने जाएं उससे लगभग 1 घंटे पहले मोबाइल को अलग रख दें।

ये भी पढ़े – बंपर डिस्काउंट के साथ Google Pixel 8 सीरीज की सेल हुई शुरू, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस
20-20-20 रूल आपकी आंखों को कई परेशानियों से बचाता है और आंखें सुरक्षित रहती हैं। यह अभ्यास करने से आपकी आंखों की मांसपेशियों को आराम मिलता है व तनाव से भी मुक्ति मिलती है। इसके अलावा छोटे बच्चों को भी इस प्रकार के गैजेट्स से दूर रखें उन्हें ऑनलाइन गेम खेलने की जगह फील्ड में खेलने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा खाद्य पदार्थों में हरी सब्जियों, फलों, दूध और दुग्ध उत्पादों को शामिल करें। अच्छी नींद लें, जिससे आपको मानसिक शांति मिल सके और आपकी आंखों को भी आराम मिलता है।