बैतूल – कॉलर आईडी टूटा हुआ पड़ा मिलने और जंगल में शावक का शव मिलने के बाद भी बाघिन की मौजूदगी कहां पर है इसका पता वन विभाग नहीं लगा पा रहा है।
हालांकि मंगलवार को बैतूल रेंज के जंगल में बाघिन द्वारा शिकार किए गए सांभर का क्षत विक्षत शव पड़ा मिला है जिससे उसके पूरी तरह से सुरक्षित होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
वन विभाग ने 35 से अधिक स्थानों पर कैमरे लगाए हैं ताकि उसमें बाघिन कैद हो सके। अब तक किसी भी कैमरे में वह नजर नहीं आ पाई है।
उत्तर वन मंडल के डीएफओ राकेश डामोर ने बताया कि बाघिन द्वारा सांभर का शिकार करने की सूचना आज मिली है। उसके पगमार्क की जानकारी मिलने के बाद संबंधित क्षेत्र में कैमरे बढ़ाए जा रहे हैं ताकि पता चल सके।
वन विभाग और सतपुड़ा रिजर्व टाईगर की टीम भी बैतूल रेंज के जंगल में लगातार उसकी मौजूदगी का पता लगाने के लिए घूम रही है।
Recent Comments