रेवड़ी खाने वाले हो जाए सावधान! बेहद ही गन्दी प्रक्रिया से बनाई जाती है रेवड़ी, यकीन नहीं तो देख ले वीडियो

By
On:
Follow Us

रेवड़ी खाने वाले हो जाए सावधान! बेहद ही गन्दी प्रक्रिया से बनाई जाती है रेवड़ी, यकीन नहीं तो देख ले वीडियो, सोशल मीडिया पर इन दिनों खाने पीने की चीजों को बनाने का तरीका दिखाने वाले वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियों को देखने के बाद कई बार लोगों का मनपसंद का खाने का ख्याल ही खराब हो जाता है.

ये भी पढ़े- Viral Video: तरबूज में से बीज को निकालने का आसान तरीका! “स्मार्ट बहूरानी” का ये Idea है लाजवाब

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें रेवड़ी बनाने की गंदी प्रक्रिया को दिखाया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी अगली बार रेवड़ी खाने से पहले जरूर सोचेंगे.

वीडियो में क्या दिख रहा है?

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक छोटी सी फैक्ट्री में रेवड़ी बनाई जा रही है. इस वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि रेवड़ी बनाने में कितनी लापरवाही बरती जा रही है और साफ-सफाई का कितना कम ध्यान रखा जा रहा है. वीडियो में रेवड़ी बना रहे कर्मचारियों ने ना तो हाथों में दस्ताने पहने हैं और ना ही किसी तरह की साफ-सफाई का ध्यान रख रहे हैं. यही नहीं, जिस जगह पर रेवड़ी बनाई जा रही है, वहां इसे बनाने वाले लोग चप्पल पहनकर घूम रहे हैं.

बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो कानपुर का है. इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @TechAndCricket नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ” असली स्वाद यहीं है, खाने वालों को सावधान!” खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

ये भी पढ़े- महिला ने लगाया इंजीनियर वाला दिमाग! ईंट-सीमेंट से बना दी देसी वॉशिंग मशीन, देखे जुगाड़ वाला वीडियो

यूजर्स की प्रतिक्रिया

वीडियो देखने के बाद यूजर्स तरह-तर तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है – “ये लोग साफ-सफाई का तो बिल्कुल ध्यान नहीं रखते.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है – “हमें बहुत सावधान रहने की जरूरत है.” एक अन्य यूजर ने लिखा है – “मैं आज से रेवड़ी खाना बंद कर दूंगा.” हालांकि, कुछ यूजर्स का कहना है कि वो पहले से ही रेवड़ी नहीं खाते.

ध्यान दें: ये वीडियो सिर्फ एक उदाहरण है. हर जगह इसी तरह से रेवड़ी नहीं बनती होगी. लेकिन फिर भी यह जरूरी है कि हम जो खाते हैं वो साफ-सुथरी जगह पर बना हो. अगर आप घर पर रेवड़ी बनाते हैं तो ये अच्छी बात है. वहीं बाजार से रेवड़ी खरीदते समय किसी नामी-गिरामी दुकान से ही खरीदें.