Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कलेक्टर के आदेश को नपा बना रही है मजाक, नहीं पकड़ रहे है आवारा मवेशी मासोद रोड एवं बिरूल रोड के आसपास मवेशी पहुचा रहे है फसलो को नुकसान

By
On:

कलेक्टर के आदेश को नपा बना रही है मजाक, नहीं पकड़ रहे है आवारा मवेशी
मासोद रोड एवं बिरूल रोड के आसपास मवेशी पहुचा रहे है फसलो को नुकसान
मुलताई। नगर के सटे बिरूल रोड एवं मासोद रोड के खेतो में बीते कई दिनों से आवारा मवेशी घुसकर फसलो को नुकसान पहुचा रहे है। जिसके चलते कई किसानो को लाखो रूपए की फसल का नुकसान हो चुका है। वहीं नगरीय प्रशासन एक दो मवेशी पकडकर खानापुर्ति कर रहा है,जिसका खामियाजा आम जनता एवं किसानो को भुगतना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति सोमवार को देखने को मिली जब नगर पालिका टीम द्वारा काउकेचर से 1-2 मवेशियों को पकडकर शेष मवेशी छोड दिए गए। एक ओर जिला कलेक्‍टर के स्‍पष्‍ट निर्देश है कि आवारा मवेशी सड़क पर घुमते नही दिखाई देना चाहिए,लेकिन नगर पालिका अमले को इस आदेश से कोई लेना देना नही है।जो आदेश को मजाक समझ औपचारिकता कर रही है। जिसके कारण कलेक्‍टर का आदेश मजाक बन गया है।
*किसानों को हो रहा है भारी नुकसान*
नगर सीमा से लगे बिरूल रोड एवं मासोद रोड के कृषक को इन आवारा मवेशियों के कारण भारी नुकसान का सामना करना पड रहा है। प्रतिदिन रात्रि के समय आवारा मवेशियों के झुंड नगर सीमा से लगे खेतो में घुस कर मक्‍का, सोयाबीन एवं अन्‍य फसलों को खाकर रौंदकर नुकसान पहुचा रहे है। जहां एक किसान बडी मुश्किल से अपनी फसलों को अपने बच्‍चों की तरह पालता है। वहीं उसकी फसलों को रौंदकर मवेशी बर्बाद कर रहे है। जिनकी सुनवाई करने वाला कोई नही है।
इनका कहना ….
यह एक गंभीर विषय है जिसके लिए हमारें द्वारा प्रतिदिन अभियान चलाकर आवारा मवेशियों को पकड़ा जाएगा ।
विरेन्‍द्र कुमार तिवारी
मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी मुलताई

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News