खबरवाणी
सभी पालकों से आग्रह, अपने 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलाए : प्रभारी मंत्री श्री पटेल
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने जिला अस्पताल में बच्चों को पिलाई पोलियो की दो बूंद,राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने आज रविवार को जिला चिकित्सालय के महिला एवं बाल रोग इकाई में स्थापित पोलियो बूथ पर नवजात बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर राष्ट्रीय सघन पल्स-पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित विधायक आमला डॉ योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने भी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई।
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि भले ही भारतवर्ष पूरी तरह से पोलियो मुक्त हो चुका हैं, लेकिन भारत के आसपास के देशों में पोलियो का संक्रमण अभी भी जारी हैं। जिससे भारत में भी पोलियो के संक्रमण का खतरा बना रहता हैं। जिससे संपूर्ण सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके लिए बैतूल जिले में 2018 पोलियों बूथ बनाएं गए हैं, जहां 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि बैतूल 1 लाख 68 हजार 416 बच्चों को पोलियो की खुराक का अनुमानित लक्ष्य निर्धारित किया गया है । उन्होंने सभी पालकों से आग्रह किया कि अपने बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलाए और अभियान को सफल बनाकर भारत वर्ष को पोलियो मुक्त बनाएं रखें। इस दौरान उन्होंने नवजात बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र भी उनकी माताओं को सौंपे।
राष्ट्रीय पल्स-पोलियों अभियान का 12 अक्टूबर से
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज कुमार हुरमाड़े ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स-पोलियों अभियान का शुभारंभ 12 अक्टूबर 2025 को जिला चिकित्सालय बैतूल के एमसीएच भवन में प्रातः 8 बजे किया गया है। सीएमएचओ डॉ हुरमाड़े ने जानकारी देते हुए कि प्रथम दिवस, बूथ पर एवं दूसरे एवं तीसरे दिन 13 और 14 अक्टूबर 2025 को घर-घर 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी, जिले में 0 से 5 वर्ष तक के अनुमानित कुल 1 लाख 68 हजार 416 बच्चों को पोलियों की खुराक दी जाएगी। शहरी क्षेत्र में 226 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1683 कुल 1909, ट्रांजिट बूथ 29 एवं 6 मोबाइल टीम इस प्रकार कुल 2018 टीकाकरण बूथ बनाये गये हैं।
उन्होंने बताया कि बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, जिले के क्रासिंग पाईंटों में 88 बूथ बनाकर दवा पिलाई जायेगी। साथ ही जिले में हाई रिस्क एरिया, ईंट भट्टे, निर्माण स्थल, मेले, झुग्गी-झोपड़ी, घुमक्कड़ आबादी स्थल को भी चिन्हित कर 21 मोबाइल टीमों के द्वारा पोलियो की दवा पिलाने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए समस्त तैयारियां की जा चुकी हैं। आयोजित कार्यक्रम में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ जगदीश घोरे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश परिहार, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ प्रांजल उपाध्याय , संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद, एसडीएम श्री अभिजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।





