खबरवाणी
जहरीले कफ सिरप पीने से 25 से अधिक बच्चों की मौत पर कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च
परासिया एवं आमला क्षेत्र में जहरीले कफ सिरप पीने से 25 से अधिक मासूम बच्चों की दर्दनाक मृत्यु की घटना से आक्रोशित होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज जय स्तंभ चौक से शहीद स्तंभ तक कैंडल मार्च निकालकर दिवंगत बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने मृतक बच्चों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही इस हृदयविदारक घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा देने की भी मांग की।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता कमल सोनी, संजय यादव, शिवकुमार माहौरे, किशोर सिंह परिहार, सुमित शिवहरे, शेख जाकिर, अरुण यादव, पवन पंडागरे, तौफीक भाई, निर्मला उबनारे, विनोद बेले, आशीष सोनी, रितेश शर्मा, अरुणेश मिश्रा, गोल्डी अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





