Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

The Kerala Story Box Office Day 4: ‘द केरल स्टोरी’ ने की शानदार कमाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,

By
On:

The Kerala Story Box Office Day 4: सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म ने इस समय पूरे देश में गदर मचाया हुआ है। सोशल मीडिया पर भी सिर्फ केरल स्टोरी की चर्चा हो रही है। लोग सिनेमाघरों में फिल्म देखने लिए ज्यादा से ज्यादा जा रहे हैं। साथ ही इस फिल्म को देखने की सलाह भी दूसरों को दे रहे हैं। द केरल स्टोरी काफी बवाल के बीच 5 मई को रिलीज कर दी गई थी।(The Kerala Story Box Office Day 4) ये फिल्म अपनी कहानी के कारण कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो गई। साउथ के कुछ राज्यों में भी फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होने दी गई। रिलीज के चार दिन बाद भी द केरल स्टोरी को बैन करने की मांग उठ रही है।

यह भी पढ़े – Skoda की पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानिए इसके बारे

अमेरिका समेत इन देशों में होगी रिलीज

द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म जल्द ही दुनियाभर में रिलीज भी की जाएगी। इस बात की जानकारी फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने एक ट्वीट के जरिए दी है। दरअसल एक यूजर ने उसने पूछा कि वे अमेरिका में फिल्म कैसे देख सकती हैं। (The Kerala Story Box Office Day 4) इस पर अदा ने लिखा 12 मई को फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अमेरिका के अलावा यूके और फ्रांस में भी द केरल स्टोरी रिलीज होगी। विवादों के बीच द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर तेजी से कमाई करने को कोशिश कर रही है। रिलीज के चार दिनों के अंदर ही फिल्म अपनी लागत से ज्यादा कमाई कर रही है।

रिलीज के चौथे दिन इतना रहा कलेक्शन

द केरल स्टोरी ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.03 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं शनिवार को फिल्म ने 11.22 करोड़ की कमाई की। वीकेंड पर फिल्म ने छलांग लगाते हुए 16 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। द केरल स्टोरी ने तीन दिनों में ही डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 35.25 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया। वहीं वीक डे की बात करें तो द केरल स्टोरी ने 8 मई को लगभग 4.75 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। (The Kerala Story Box Office Day 4) इसके साथ ही चार दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 40 करोड़ का नेट बिजनेस फिल्म ने कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुदीप्तो सेन की इस फिल्म का बजट लगभग 40 करोड़ था। वहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक 40 करोड़ कमा चुकी है।

यह भी पढ़े – Silver Gold Today Rate: सोने की गिराबट देख दिल्ली से लेकर मुंबई के सर्राफा बाजार में उमड़ी ग्राहकों की भारी भीड़,

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “The Kerala Story Box Office Day 4: ‘द केरल स्टोरी’ ने की शानदार कमाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News