बैतूल- Tendue ka Rescue -दक्षिण वन मंडल के मोबाड़ चौकी क्षेत्र के जंगल मे एक तेंदुआ दो पेड़ के बीच में फस गया । इस तेंदुए को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला ।
मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार को प्रातः 8:00 बजे वन चौकी मोवाड़ स्टाप के द्वारा गश्ती करते हुये बीट-गोवाड़ के कक्ष क्रमांक-499 में एक तेन्दुआ वृक्षों के बीच में फसा हुआ दिखा जिसकी सूचना स्टाप द्वारा प्रातः 9 बजे वनमंडलाधिकारी दक्षिण बैतूल (सा.) वनमंडल, उपवनमंडलाधिकारी आमला (सा.) एवं परिक्षेत्र अधिकारी आमला (सा.) को दी गई।
सूचना के आधार पर वनमंडलाधिकारी द्वारा सतपुड़ा टाईगर रिजर्व होशंगाबाद की रेस्कूय टीम को तत्काल सूचना दी गई रेस्कूय टीम द्वारा आकर वनमंडलाधिकारी, उपवनमंडलाधिकारी, परिक्षेत्र अधिकारी एवं स्टाप की उपस्थिति में डॉ० गुरूदत्त शर्माजी एवं उनकी रेस्क्यू टीम द्वारा सुरक्षित रेस्कू कर नर तेन्दुआ उम्र लगभग एक से डेढ़ वर्ष को रेस्कूय वाहन में सुरक्षित रखवाकर वन विहार भोपाल के लिये परिक्षेत्र अधिकारी एवं उनके स्टाप के साथ रवाना किया ।