टैल्कम पाउडर से लेकर साबुन तक के ये 6 विज्ञापन
Television Ad In 1980 – आज के समय में जहाँ टेलीविज़न का विस्तार हुआ है कई चीजें शुरुआत से लेकर अब तक बदली हैं। जब पहले पहले टेलीविज़न की शुरुआत हुई तो वो दौर था ब्लैक एंड वाइट का लेकिन समय से साथ साथ बदलाव होते रहे जिससे की आज बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ टीवी देखने का तरीका और अंदाज काफी बदल चुका है। लेकिन अगर हम बात करें उस दौर की तो अस्सी के दशक के टीवी के विज्ञापन हमारी घरेलू दुनिया का आइना हुआ करते थे. यूं कहें कि अस्सी का दशक टीवी इंडस्ट्री के लिए एक यादगार दशक था |
उस दौर के विज्ञापनों में मासूमियत और घरेलू अंदाज था. शालीनता में लिपटे ये विज्ञापन हमारे घर के अपने ही लगते थे. जो लोग अस्सी के दशक में पैदा हुए हैं वो इन विज्ञापनों की फीलिंग को समझ सकते हैं. तो चलिए एक बार फिर आपको लिए चलते हैं 80 के उस दौर में जब दूरदर्शन पर आने वाले विज्ञापन बिल्कुल अपने से लगते थे।
हर विज्ञापन की अपनी अलग झलक | Television Ad In 1980
उस दौर के विज्ञापनों के हर मोमेंट से आप खुद को रिलेट कर सकते हैं. दुल्हन की विदाई होगी तो उसे क्या तोहफा मिलेगा. छुट्टी के दिन पिता और बेटा एक साथ खेल रहे हैं तो फिर आगे दिन कैसे इंजॉय करेंगे. हर विज्ञापन में परिवार और अपनेपन की झलक हुआ करती थी. साबुन के एड भी ऐसे हुआ करते थे जिसे देखते हुए नजरें चुराने की जरूरत नहीं पड़ती थी |
ये सारे विज्ञापन फैमिली शो का परफेक्ट एग्जाम्पल हैं. फैमिली शो यानी एक ऐसा शो जिसे घर में माता पिता, पति पत्नी और बच्चे साथ में बैठकर देख सकें. किसी को भी चैनल चेंज करने या नजरें फेरने की जरूरत ही न पड़े. ऐसे ही विज्ञापन से भरपूर है यूट्यूब पर वायरल हो रही अस्सी के दशक की एड फिल्मों का ये वीडियो।