Homeमध्यप्रदेशTeaser Video : कंगना रनौत की धाकड़ फ़िल्म का आया टीज़र, बैतूल...

Teaser Video : कंगना रनौत की धाकड़ फ़िल्म का आया टीज़र, बैतूल के सारनी मे भी हुई थी शूटिंग

कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘Dhakad’ का टीजर मंगलवार को रिलीज किया गया है। एक्ट्रेस ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर फैंस को जानकारी दी है। एक्ट्रेस इस फिल्म में एक नए अवतार में दिखेंगी। फ़िल्म के कुछ दृश्य बैतूल के सारनी मे पॉवर प्लांट स्थित कोल हैंडलिंग प्लांट मे हुई थी

एजेंट अग्नि के रूप में, एक्ट्रेस ने अपने सात अलग-अलग लुक और कई कॉम्बेट सीन्स से ऑडियंस को सरप्राइज कर दिया है। यह इंटरनेशनल टेक्निशियन द्वारा डिजाइन और कोरियोग्राफ किया गया है।

कंगना रनौत यूनिक हेयरडोज और कॉम्बेट अटायर में अपने वॉरियर अवतार का प्रदर्शन करती नजर आएंगी। सिनेमाघरों में फिल्म 20 मई 2022 को रिलीज की जाएगी।

source – social media

RELATED ARTICLES

Most Popular