Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

टीम इंडिया को लग सकता है एक और झटका? टेस्ट से बाहर हो सकता है ये दिग्गज बॉलर!

By
On:

Mohammed Shami: टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. वो इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. अब लगता है कि भारतीय टीम के एक और स्टार खिलाड़ी का टेस्ट करियर खतरे में है. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए BCCI जल्द ही टीम इंडिया का स्क्वॉड चुनने वाली है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से पता चला है कि बोर्ड तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को दौरे से बाहर कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो शमी के टेस्ट करियर पर पूर्ण विराम लग सकता है.

क्यों इंग्लैंड दौरे पर नहीं ले जाना चाह रही BCCI?
BCCI की मेडिकल टीम ने भारतीय बोर्ड को बताया है कि 34 साल के शमी को फिलहाल लंबे स्पेल फेंकने में दिक्कत हो सकती है. वहीं आगे चलकर उनके सभी पांच टेस्ट मैच खेलने की संभावना भी कम है. यही वजह है कि बोर्ड उन्हें दौरे पर नहीं ले जाना चाह रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेलेक्टर्स भारतीय टीम में फिट गेंदबाजों को शामिल करना चाहते हैं, जो जरूरत पड़ने पर लंबे स्पेल में गेंदबाजी कर सकें. बोर्ड के सूत्र ने कहा, "शमी IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 4 ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं. लेकिन बोर्ड और सेलेक्टर्स नहीं जानते हैं कि वह एक दिन में 10 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी कर सकते हैं या नहीं. इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों से लंबे स्पेल की मांग हो सकती है और हम कोई जोखिम नहीं उठा सकते."

शमी का टेस्ट करियर होगा खत्म?
मोहम्मद शमी करीब 2 साल से भारत की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना पिछला टेस्ट जून 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वो चोटिल हुए और तब से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. इंजरी के बाद इसी साल उन्होंने T20 और वनडे टीम में वापसी की. शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी भी खेला लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन बहुत साधारण रहा. वो अपने पुराने लय में नजर नहीं आए. IPL 2025 में भी शमी का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है. इस सीजन 9 मैचों में वो सिर्फ 6 विकेट ही चटका सके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी (11.23) भी बेहद खराब रही. प्रदर्शन के अलावा बात करें BCCI की नीति की तो वो युवा खिलाड़ियों को लेकर नई टीम बनाने के दिशा में आगे बढ़ रही है. पहले ही अश्विन, रोहित और विराट जैसे दिग्गज अपने खराब प्रदर्शन के बाद संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में शमी इंग्लैंड दौरे से बाहर होते हैं तो उनकी टेस्ट टीम में वापसी मुश्किल हो जाएगी.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News