Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Teachers salaries cut : लापरवाह शिक्षकों का कटा वेतन

By
On:

निरीक्षण के दौरान स्कूल में अनुपस्थित मिले थे शिक्षक

Teachers salaries cutबैतूल – शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। परीक्षा परिणामों को लेकर जहां प्राचार्यों को नोटिस जारी किए गए थे वहीं अब स्कूलों में शिक्षक समय पर पहुंच रहे हैं इसको लेकर सघन निरीक्षण किए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान ग्राम बारव्हीं शासकीय उमावि में 5 शिक्षक निरीक्षण के दौरान उपस्थित नहीं मिले जिसको लेकर उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं।

संचालक लोक शिक्षण कार्यालय नर्मदापुरम में पदस्थ उपसंचालक श्रीमती ज्योति प्रहलादी ने 11 जुलाई को शासकीय उमावि बारव्ही का आकस्मिक निरीक्षण किया था। इस निरीक्षण के दौरान 5 शिक्षक 10:40 बजे तक तथा एक शिक्षक 1 शिक्षक 11 बजे तक उपस्थित नहीं हुए। इसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल कुशवाह ने शिक्षक दिलीप कुमार पाटिल, श्रीमती ज्योतिबाला बारमासे, श्रीमती अनुराधा बारमासे एवं श्रीमती शाहनूर जावेद तथा श्रीमती भारती जोशी का एक दिन का वेतन(Teachers salaries cut) काटने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल परीक्षा परिणाम संतुष्टिजनक नहीं आए थे। जिसको लेकर नए शिक्षा सत्र में शुरूवात से ही परीक्षा परिणाम को सुधारने के लिए कसावट की जा रही है। इसमें सबसे पहले शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचे और बच्चों की पढ़ाई शुरू की जाए इसके अलावा परीक्षा परिणाम सुधारने में जो भी प्रयास हो सकते हैं वो सभी प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के निरीक्षण की महती आवश्यकता है जिससे स्कूलों में बच्चे भी समय पर पहुंचने लगे क्योंकि जिन स्कूलों में शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते हैं वहां पर विद्यार्थियों की भी उपस्थिति बेहद कम होती है।Teachers salaries cut

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Teachers salaries cut : लापरवाह शिक्षकों का कटा वेतन”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News