Hometrendingटीचर के स्कूल छोड़ने पर बच्चों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, Video...

टीचर के स्कूल छोड़ने पर बच्चों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, Video देख आपकी भी आंखें हो जाएंगी नम,

टीचर के स्कूल छोड़ने पर बच्चों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, Video देख आपकी भी आंखें हो जाएंगी नम

Teacher Retirement Viral Video – एक बच्चे के जीवन में टीचर का महत्व काफी अहम होता है। टीचर किसी भी बच्चे की जिंदगी में उस रौशनी की तरह रहता है जो उसे अंधेरे में सही रास्ता दिखाता है। अध्यापक एक स्टूडेंट के भविष्य को गढ़ने में काफी अहम भूमिका निभाता है। मगर आज के समय में लोग इस महत्व को शायद भूल गए हैं। इसलिए बच्चे अपने टीचर की उतनी इज्जत नहीं करते हैं जितनी पहले के समय में की जाती है। मगर आज भी कुछ बच्चे ऐसे हैं जो अपने टीचर को वह मान-सम्मान देते हैं जिसका एक टीचर हकदार होता है। अभी एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ बच्चे अपने टीचर के लिए रोते हुए दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़े – IIT Kanpur फेस्ट में छिड़ी कुर्सी थोड़ जंग, वायरल वीडियो में दिखा ऐसा नजारा,

वीडियो देख आपकी भी आंखें हो जाएंगी नम

यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के चंबा के एक जनजातीय क्षेत्र का है। दरअसल एक स्कूल की अध्यापिका के रिटायर होने पर वहां पढ़ने वाले बच्चे काफी दुखी हो गए। जब अध्यापिका स्कूल से विदा ले रही थी तब बच्चों की आंखें नम हो गई। पूरे वीडियो में बच्चे केवल एक ही बात ‘मैम आप मत जाओ’ कहते हुए नजर आ रहे हैं। रिटायर हुई अध्यापिका और वहां मौजूद अन्य शिक्षक उन बच्चों को समझाने का काफी प्रयास कर रहे हैं मगर बच्चों की आंखों से आंसू लगातार निकलते ही जा रहे है।

ये भी पढ़े – Pure ePluto 7G Max इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मार्केट में दी दस्तक, जानें कीमत और खूबियां,

यहां देखिए यह भावुक वीडियो

RELATED ARTICLES

Most Popular