Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Tata Punch CNG – Tata Motors का ये दाव पड़ेगा Maruti पर भारी, मिलेंगे शानदार फीचर और दमदार माइलेज

By
On:

Tata Punch CNGमारुती ऐसे तो देश की नंबर कार सेलिंग कंपनी है ही लेकिन CNG कार मार्केट में भी Maruti Suzuki कंपनी ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। लेकिन इन दिनों मार्केट में मारुती की टेंशन बढ़ाने के लिए Tata Motors ने अपनी शानदार SUV का CNG वेरिएंट Auto Expo 2023 में पेश किया है। अगर हम CNG कारों की सबसे बड़ी समस्या की बात करें तो वो होती है बूट स्पेस लेकिन टाटा पंच सीएनजी में इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर दिया गया है।  

मिलेगा ट्विन सीएनजी सिलेंडर(Tata Punch CNG)

जहां सीएनजी कारों में आमतौर पर बूट स्पेस में बड़े सीएनजी टैंक को रख दिया जाता है, वहीं टाटा मोटर्स ने इस समस्या को खत्म करने के लिए कमाल की तरकीब निकाली. कंपनी ने एक बड़े टैंक को दो छोटे टैंक में बदला और उन्हें इस तरह फिट किया गया है कि गाड़ी का बूट स्पेस बरकरार रहे. इसमें 30–30 लीटर वाले दो सीएनजी टैंक दिए गए हैं, साथ ही स्पेयर टायर को गाड़ी के नीचे फिट किया गया है. 

Credit – Internet

Also Read – MPPEB MPESB Bharti – उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर, 11,000 पदों पर निकली भर्ती, अंतिम तिथि के पहले करें आवेदन 

दमदार इंजन और शानदार पावर(Tata Punch CNG)

टाटा पंच सीएनजी 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. CNG मोड में यह इंजन 77 बीएचपी और 97 एमएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह पेट्रोल मोड के मुकाबले 13 बीएचपी कम पावर है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा. पैट्रोल टैंक कैपेसिटी 37 लीटर की है, जबकि सीएनजी टैंक 7 लीटर का होगा. माना जा रहा है कि यह गाड़ी सीएनजी के साथ 25 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज ऑफर कर सकती है.

Also Read – OPPO A78 Phone – इतनी कम कीमत में कंपनी ला रही है ये शानदार Phone, मिलेंगे ये फीचर्स   

ये होगी लॉन्च डेट(Tata Punch CNG) 

टाटा पंच कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इसका सीएनजी वर्जन पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाया गया, जिससे पता लगता है कि कंपनी इसे आने वाले महीनों में लॉन्च कर सकती है. टाटा पंच का सीएनजी वर्जन पेट्रोल वर्जन के मुकाबले 90 हजार रुपये तक महंगा हो सकता है.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

3 thoughts on “Tata Punch CNG – Tata Motors का ये दाव पड़ेगा Maruti पर भारी, मिलेंगे शानदार फीचर और दमदार माइलेज”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News