नई Harrier और Safari फेसलिफ्ट में मिलेंगे ये 5 धाकड़ एडवांस्ड फीचर्स, जानिए कब होंगी लॉन्च,
Tata Harrier or Safari Facelift Launch Date: टाटा मोटर्स अगले हफ्ते सफारी के अलावा Harrier Facelift मॉडल को भी लॉन्च करने वाली है. ऑफिशियल लॉन्च से पहले आइए आपको दोनों ही मॉडल्स में मिलने वाले 5 खास फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं. आप अगर इनमें से किसी भी मॉडल को बुक करना चाहते हैं तो 25 हजार का बुकिंग अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं.
ये भी पढ़े – Air India Cheap Tickets – अब फ्लाइट की टिकट बुक करे वो भी सस्ते दाम, विदेश घूमने का शानदार ऑफर,
टाटा मोटर्स अगले हफ्ते भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए दो नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है, ग्राहकों के बीच Tata Cars को लेकर काफी क्रेज देखने को मिलता है. यही वजह है कि अब कंपनी अपने पॉपुलर मॉडल्स के फेसलिफ्ट और इलेक्ट्रिक अवतार लॉन्च करने लगी हैं. अगले हफ्ते ग्राहकों के लिए Tata Harrier Facelift और Tata Safari Facelift को लॉन्च किया जाएगा. टाटा मोटर्स एक ही दिन हैरियर और सफारी दोनों ही मॉडल्स के फेसलिफ्ट मॉडल्स लॉन्च करने वाली है. 17 अक्टूबर को इन दोनों ही गाड़ियों की कीमतों का खुलासा कर दिया जाएगा, लेकिन कीमतों का खुलासा होने से पहले इन कारों की बुकिंग शुरू की जा चुकी है.
बुकिंग अमाउंट के बारे में जानिए
टाटा सफारी और टाटा हैरियर के फेसलिफ्ट मॉडल्स को खरीदने का प्लान है तो आप अपने फेवरेट मॉडल को नजदीकी डीलर पर जाकर 25 हजार का बुकिंग अमाउंट देकर अपने नाम से बुक कर सकते हैं.
ये भी पढ़े –IND VS PAK Live Scorecard – रोहित शर्मा की तूफानी पारी ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया,
Tata Harrier Facelift Price: कितनी होगी कीमत?
जैसा कि हमने आपको बताया कि ऑफिशियल कीमतों का ऐलान तो 17 अक्टूबर को किया जाएगा, लेकिन उम्मीद है कि हैरियर के नए अवतार के बेस मॉडल की कीमत 18 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है जो 24 लाख (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है.
ये भी पढ़े – Samsung Galaxy A05s होगा इस तारिक हो लॉन्च, जल्द जानिए फीचर्स और कीमत,
पांच फीचर्स जो आपको हैरियर-सफारी में मिलेंगे
रिपोर्ट्स की माने तो हैरियर और सफारी के फेसलिफ्ट मॉडल्स में पांच ऐसे फीचर्स मिलने वाले हैं जो ग्राहकों को काफी पसंद आ सकते हैं, कौन-कौन से हैं ये फीचर्स आइए जानते हैं. इन मॉडल्स में आप लोगों को पावर्ड टेलगेट, 7 एयरबैग्स, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल मल्टी-कलर एंबियंट लाइटिंग और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे पांच खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
दोनों ही मॉडल्स के डिजाइन में आपको बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, लेकिन आमतौर पर हमेशा ही देखा जाता है कि फेसलिफ्ट मॉडल्स के इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाता है.