Air India Cheap Tickets – अब फ्लाइट की टिकट बुक करे वो भी सस्ते दाम, विदेश घूमने का शानदार ऑफर,
Air India Cheap Tickets : एक बार फिर टाटा ग्रुप के मालिकाना हक वाली एयर इंडिया ने धमाकेदार ऑफर लॉन्च किया हुआ है जिसमें भारत से बाहार देशों की यात्रा के लिए आप सस्ते एयर टिकिट्स का फायदा उठा सकते हैं. एयर इंडिया ने इस लिमिटेड पीरियड सेल का एलान किया है जिसके तहत आप यूवाइटेड किंगडम (UK) समेत यूरोप के चुनिंदा शहरों में घुम सकते एयर इंडिया ने चुनिंदा शहरों के लिए भारत से बुक होने वाले स्पेशल ऑफर्स का ऐलान किया है.

Air India Sale Offers:
एयर इंडिया ने कोपनहेगेन (डेनमार्क) , लंदन हीथ्रो (UK), मिलान (इटली), पेरिस (फ्रांस) और विएना (ऑस्ट्रिया) के लिए नॉनस्टाप फ्लाइट का ऐलान किया है. इन जगहों पर भारत से राउंड ट्रिप करने के लिए 40,000 रुपये और वन-वे के लिए 25,000 रुपये की शुरुआती कीमत रखी गई है.

ये भी पढ़े – Viral – ट्रैन में बिना टिकट सराफ करते दिखा पुलिसकर्मी , TTE के बाद लोगों ने भी लगा दी क्लास,
Air India Sale Date:
एयर इंडिया की सेल के तेहत बुंकिग की शुरुआत 14 अक्टूबर को होगी. इस सेल में बुक की गई टिकट से 15 दिसंबर तक ट्रैवल किया जा सकता है. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आप किसी भी प्लेटफार्म पर जाकर टिकट को बुक कर सकते हैं. आप एयर इंडिया की वेबसाइट , iOS और Anderoid Mobile Apps पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. इस सेल में उपलब्ध सीट लिमिटेड है इसलिए First Come First Served के बेसिस पर यूजर्स टिकट बुक कर सकेंगे.