Tata Altroz का प्रीमियम मोडल मचा रही धमाल, माइलेज और Sunroof दोनों का मजा ले सस्ते में,

By
On:
Follow Us

Tata Altroz Sunroof Model: आजकल सभी की इक्षा होती है कि वे सनरूफ वाली कार खरीदे। लेकिन सनरूफ एक प्रीमियम फीचर है जो केवल मंहगी गाड़ियों में ही आती है। हालांकि अब आपको बाजार में आपको कई ऐसी कारें देखने को मिल जाएंगी। जिनमें सनरूफ लगा हुआ है। अगर आप भी एक बजट सेगमेंट में सनरूफ फीचर वाली कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आज हम आपको टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) के बारे में बताएंगे। जिसे अपने आकर्षक लुक और पॉवरफुल इंजन के लिए देश के मार्केट में काफी पसंद किया जाता है।

यह भी पढ़े – Bread Pakoda Recipe: पति और बच्चो के लिए नाश्ते में बनाना चाहते हैं कुछ अलग, तो बनाएं ब्रेड पकौड़ा, हो जायेगे आपके फैन,

कंपनी अपनी कार Tata Altroz में सनरूफ ऑफर कर रही है। जिसकी कीमत 7.90 लाख रुपये से शुरू होकर 10.55 लाख रुपये तक जाती है। इसके मिड-स्पेक XM+ ट्रिम से कंपनी सनरूफ उपलब्ध करा रही है। अगर इसके वेरिएंट्स की बात करें तो आपको इसके 3 सीएनजी वेरिएंट्स के साथ कुल 16 वेरिएंट्स में सनरूफ मिल जाएगा। आपको बता दें कि बिना सनरूफ वाले मॉडल की तुलना में आपको सनरूफ वाले मॉडल के लिए 45,000 रुपये ज्यादा देने होंगे।

Tata Altroz के स्पेसिफिकेशन्स

इस कार में 1.2L NA पेट्रोल, 1.2L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन ऑप्शन्स आपको मिल जाते हैं। इसका NA और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन क्रमशः 86bhp और 110bhp जनरेट करने में सक्षम है। तो वहीं, इसके डीजल इंजन की क्षमता 90bhp जनरेट करने की है। कंपनी स्टैंडर्ड तौर पर इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध कराती है। जबकि 1.2L NA पेट्रोल इंजन के साथ आपको 6-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलता है।

यह भी पढ़े – vastu tips : इस कोने में कभी ना लगाए तुलसी का पौधा हो सकता है अशुभ जाने कहा ना लगाये

Tata Altroz ​​के कुल 6 CNG वेरिएंट बाजार में मौजूद हैं। जिसकी शुरुआती कीमत 7.55 लाख रुपये है और टॉप वेरिएंट के लिए 10.55 लाख रुपये तक जाती है। इसमें आपको डुअल-सिलेंडर CNG सेटअप के साथ 1.2L पेट्रोल इंजन मिल जाता है। CNG मोड पर इस इंजन की क्षमता 77bhp की पीक पावर और 103Nm का टार्क जेनरेट करने की है।

Leave a Comment