Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

स्पोर्टी लुक के साथ ऑटोमोबाइल सेक्टर कहर बरपाने आ रही है Tata Altroz Racer 

By
On:

हुंडई की i20 एन-लाइन को देगी टक्कर 

Tata Altroz Racer – टाटा मोटर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार, अल्ट्रोज़ रेसर का पहला टीज़र जारी कर दिया है। यह नियमित अल्ट्रोज़ का स्पोर्टी संस्करण है, जिसे पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था और फिर इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में भी पेश किया गया था।

कंपनी ने टीज़र में अल्ट्रोज़ रेसर की आधी झलक दिखाई है। इसमें नई ऑरेंज-ब्लैक कलर स्कीम और स्पोर्टी फील के लिए एक्सटेंडेड रियर स्पॉइलर शामिल है। अलॉय व्हील का डिजाइन पहले जैसा ही है, लेकिन अल्ट्रोज़ रेसर में इन्हें ब्लैक फिनिश दी गई है।

रेगुलर मॉडल की तुलना में अल्ट्रोज़ रेसर में स्पोर्टी अपील के साथ ज्यादा पावरफुल इंजन, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई अतिरिक्त फीचर्स मिलेंगे। इसे भारत में जून 2024 में लॉन्च किया जा सकता है और यह 1 लाख रुपए महंगी भी होगी। लॉन्च होने पर अल्ट्रोज़ रेसर का मुकाबला हुंडई i20 एन-लाइन से होगा। टाटा अल्ट्रोज़ रेसर की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक | Tata Altroz Racer 

अल्ट्रोज़ रेसर को स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें रेगुलर अल्ट्रोज़ की तुलना में अधिक स्टाइलिंग एलिमेंट्स जोड़े गए हैं। इन सुधारों में नई ग्रिल और डुअल-टिप एग्जॉस्ट शामिल हैं। इसके अलावा, हूड से लेकर रूफ तक डुअल व्हाइट स्ट्राइप्स दी गई हैं, जो हाल ही में टेस्टिंग मॉडल में देखी गई थीं।

डुअल टोन कलर ऑप्शन 

यह कार डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। इसमें ऑरेंज और रेड कलर ऑप्शन के साथ रूफ, बोनट, विंग मिरर, विंडो लाइन, स्पॉइलर और A, B, C तीनों पिलर पर ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। अल्ट्रोज़ रेसर में ब्लैक इनसर्ट के साथ 16 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स मिलेंगे।

इंजन क्षमता | Tata Altroz Racer 

स्टैंडर्ड अल्ट्रोज़ में 110hp पावर वाला 1.2-लीटर का रेवोट्रॉन टर्बो-पेट्रोल इंजन है। वहीं, रेसर वर्जन में नेक्सन का 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 10hp अधिक पावर और 30Nm ज्यादा टॉर्क के साथ आता है।

6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स

रेगुलर अल्ट्रोज़ की तुलना में स्पोर्टी वर्जन में नया 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसके अलावा, इसमें 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिल सकता है।

Source Internet 
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News