{Tarak Mehta Ka Ooltah Chasma} – तारक मेहता शो के बारे मे तो आप सभी जानते ही है, ये एक ऐसा कॉमेडी शो है जो काफी लंबे समय से चले आ रहा है। इसके किरदार भी बड़े मजेदार है ये देश का सबसे लोकप्रिय धारावाहिक बन चूका है। लेकिन एकाएक इस शो से लोग बाहर होते जा रहे हैं। जिसकी काफी समय से शुरुआत हो चुकी है
हालिया नाम शैलेश लोढ़ा का हैl उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया हैl शैलेश को ऐसा लग रहा था कि उनकी डेट का सही उपयोग नहीं किया जा रहा हैl इसके अलावा वह कई और मौके भी एक्सप्लोर करना चाहते थेl उन्होंने कई ऑफरों को ठुकराया था लेकिन अब वह कुछ नए की तलाश में थेl
नेहा मेहता
नेहा मेहता शो में अंजलि भाभी की भूमिका निभाई थीl उन्होंने 2020 में शो छोड़ दिया थाl वह 12 वर्षों तक इस भूमिका को निभाती रहीl उन्होंने इस बारे में बताते हुए कहा, ‘कुछ इश्यू थेl मुझे लगता है, साइलेंस ज्यादा बोलता हैl इसके लिए मुझे शो छोड़ना पड़ा और आगे बढ़ना पड़ाl’
गुरचरण सिंह
गुरचरण सिंह शो में सोढ़ी की भूमिका निभाते थे, जिन्हें अब बलविंदर सिंह सूरी ने रिप्लेस कर दिया हैl उन्होंने यह शो 2020 में छोड़ा थाl उन्होंने शो छोड़ने का कोई कारण नहीं बताया था, बाद में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मेरे पिता की सर्जरी हुई थी, इसके चलते मुझे शो छोड़ना पड़ाl’
मोनिका भदोरिया
शो में बावरी की भूमिका निभाने वाली मोनिका भदोरिया अपनी फीस में बढ़ोतरी चाहती थीl इसके लिए निर्माता तैयार नहीं थेl उन्होंने शो छोड़ने का निर्णय लियाl
दिशा वकानी
दिशा वकानी शो में दयाबेन की भूमिका निभाती थीl उन्होंने 2017 में गर्भवती होने के कारण शो से ब्रेक लियाl हालांकि वह दोबारा वापस नहीं आईl इसके चलते अब नई दयाबेन की तलाश की जा रही हैl
निधि भानुशाली
निधि भानुशाली शो में सोनू की भूमिका निभाती थीl उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिए शो छोड़ दियाl इससे यह भूमिका झील मेहता निभाया करती थी, जिन्होंने भी अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए इस शो को छोड़ दिया थाl
राज अनादकट
राज अनादकट की एग्जिट को लेकर अभी कोई कंफर्मेशन नहीं हैl राज अनादकट अब शो में नजर नहीं आते हैंl
Source – Internet