26 जून को जोन-1 का विद्युत कटौती शैड्यूल
{Kal in jagah band rahegi bijli} – मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल (शहर) जोन-1 के सहायक यंत्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 जून को 33 केव्ही कोसमी औद्योगिक फीडर में विद्युत कटौती की जाएगी।
इस फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र कोसमी, सांवरिया नगर, रेल्वे फाटक, सोनाघाटी, पॉलिटेक्निक कॉलेज आदि क्षेत्रों में प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।