Summer : 10 रूपए किलो पर आ गया बाहुबली, यलो 40 रूपए में

बैतूल – गर्मी के मौसम में आने वाला फल तरबूज इस बार मार्केट में कम ही देखने को मिल पा रहा है। दुकानदारों का कहना है कि कुछ खास मार्केट नहीं है। बहुत बुरी स्थिति है, वही इस बार लगभग 20 प्रतिशत ही बैतूल लोकल में तरबूज की फसल हुई है। फिलहाल जालना और रायपुर से तरबूज का माल आ रहा है।

राहत देता है तरबूज का स्वाद

चिलचिलाती भीषण गर्मी तरबूज का स्वाद जहां राहत देता है वहीं शरीर में पानी की कमी को भी काफी हद तक पूर्ण करता है। यही वजह है कि गर्मी के दिनों में तरबूज की खास डिमांड बनी रहती है। वर्तमान में भी तरबूज की बाजार से खूब खरीददारी लोगों द्वारा की जा रही है।

सभी की पसंद है यलो तरबूज

गर्मी के दिनों में लाल तरबूज तो सभी को पसंद आता है लेकिन यलो तरबूज लोगों की खास पसंद बना हुआ है। इस तरबूज के दाम भी बाजार 40 रुपए किलो भले ही चल रहे हैं बावजूद इसके लोग इसकी खरीददारी खूब कर रहे हैं।

एक नजर में तरबूज के दाम

बाजार में इन दिनों तरबूज के दाम 10 रुपए किलो से लेकर 40 रुपए किलो तक चल रहे हैं। इनमें  किरण-25 रूपए किग्रा, अगस्ता-20 रूपए किग्रा, बाहुबली- 10 रूपए किग्रा, 4- शुगर किंग- 15 रूपए किग्रा, एवं  पीला वाला तरबूज- 40 रूपए किग्रा चल रहे हैं।

Leave a Comment