छोटे भाई को फोन करने के बाद युवक ने की आत्महत्या
मुलताई – बड़े भाई ने छोटे भाई को फोन किया कि मुझसे दो बातें करा लो मैं मरने जा रहा हूं। ऐसा कहने के बाद बड़े भाई ने फोन काट दिया और ट्रेन के सामने कूद गया जिससे उसकी मौत हो गई। ट्रैक पर शव मिलने की सूचना परिजनों को दी गई जिसके बाद पूरे परिवार का बुरा हाल बना हुआ है।
ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महतया
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई के एक युवक ने बीती रात 2:30 बजे अपने छोटे भाई को फोन कर कहा कि उससे दो बातें कर लो इसके बाद वह किसी से नहीं मिलेगा। उसने कहा कि वह मरने जा रहा है और फोन काट दिया। फोन काटने के बाद युवक रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के सामने कूद गया जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह रेलवे कर्मचारी द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दी गई। जिसके बाद परिजनों को मौत की जानकारी जानकारी मिली।
मजदूरी का काम करता था मृतक
बताया जा रहा है कि मुलताई निवासी गोकुल पुत्र सुभाष पवार (20 साल) मजदूरी का काम करता है एवं पिछले कई दिनों से वह परेशान था। मृतक के पिता सुभाष ने बताया कि रात 2:30 बजे गोकुल ने अपने छोटे भाई जगदीश को फोन किया था और उसने कहा कि उसे मरना है और वह आखरी बार बात कर रहा है। इसके बाद उसने फोन काट दिया। उसने स्थान नहीं बताया था कि वह कहां पर है? ऐसे में रात में ढूंढने पर भी वह नहीं मिला। सुबह-सुबह उन्हें सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है, जाकर देखा तो वह गोकुल था।
पिछले कई दिनों से था परेशान
सुभाष ने बताया कि गोकुल पिछले कई दिनों से परेशान था और वह बार-बार आत्महत्या की बात कह रहा था, लेकिन उसे हर बार समझाई दी जाती थी कि वह ऐसा ना करें और अगर कोई समस्या है तो वह परिवार वालों के साथ उसे साझा करें। लेकिन गोकुल ने ऐसी कोई भी बात अपने परिवार वालों को नहीं बताई और बीती रात उसने यह कदम उठा लिया।
गाने सुनने का शौकीन था गोकुल
गोकुल के मित्रों ने बताया कि वह गाने सुनने का बहुत शौकीन था और हमेशा हैंडफ्री पर गाने सुनते रहता था। आत्महत्या के दौरान भी उसके कानों में हेडफोन लगा हुआ था, जो उसके शव पर पर में पड़ा हुआ मिला है।