बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी के बस स्टैंड क्षेत्र में एक युवक ने शादी के 6 दिन बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार शाम करीब 6 बजे की है।

परिजन उसे घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर घोड़ाडोंगरी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी के एएसआई संत कुमार परतेती ने बताया कि बस स्टैंड क्षेत्र निवासी ब्रम्हेश वर्मा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक की 6 दिन पूर्व ही शादी हुई थी। युवक ने किन कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
Recent Comments