STF Ne Japt Kiye Hathiyar : भोपाल एसटीएफ ने तीन युवकों से जब्त किया हथियारों का जखीरा

By
On:
Follow Us

होशंगाबाद से पीछा कर झल्लार थाने में मारोति वेन को पकड़ा, तीन युवकों को हथियार सहित पकड़ा, भोपाल लेकर गई एसटीएफ

झल्लार(विक्की आर्य) – STF Ne Japt Kiye Hathiyar – जिले में रविवार तड़के एसटीएफ भोपाल की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक मारोति वेन से हथियारों का जखीरा समेत तीन युवकों को गिरफ्तार कर अपने साथ भोपाल ले गई है। एसटीएफ ने यह कार्यवाही बैतूल पुलिस की मदद से झल्लार थाने के अंतर्गत की। इस घटना से हड़कम्प मचा हुआ है। ऐसा आशंका व्यक्त की जा रही है कि तीनों आरोपी हथियार बेचने के लिए महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एसटीएफ की टीम ने तीन युवकों को झल्लार में पकड़ा है। इन्हें पकड़कर भोपाल ले गए। वेन झल्लार थाने में खड़ी है। पकड़े गए युवकों का नाम स्थानीय पुलिस की जानकारी में नहीं है। अल सुबह 4 बजे स्थानीय पुलिस की मदद से एसटीएफ भोपाल ने यह कार्यवाही की है।

हथियार बेचने जा रहे थे आरोपी(STF Ne Japt Kiye Hathiyar)

तीन युवक मारोति वेन क्रमांक एमपी 09 बीए 5966 में सवार होकर 18 पिस्टल लेकर बेचने जा रहे थे। एसटीएफ भोपाल को इसकी सूचना मिलने पर एसटीएफ भोपाल ने होशंगाबाद से मारोति वेन का पीछा किया लेकिन मारोति वेन में सवार तीनों युवकों ने अंधाधुंध गति से वाहन भगाते हुए एसटीएफ को चकमा देने का भरपूर प्रयास करते हुए मारोति वेन को झल्लार की ओर मोड़ दिया था।

बैतूल पुलिस की ली मदद(STF Ne Japt Kiye Hathiyar)

यह पूरी कार्यवाही एसटीएफ के डीएसपी केतल अईलके के नेतृत्व में की गई। तीन वाहनों में एसटीएफ के करीब एक दर्जन अधिकारी द्वारा यह कार्यवाही की गई है। ओमनी वेन में तीन युवक सवार थे जिन्हें भोपाल ले जाया गया है। इनके कब्जे से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। एसटीएफ पूरे मामले की बारीकी से जांच करेगी।

झल्लार थाने में खड़ी की मारोति वेन

भोपाल एसटीएफ की टीम ने झल्लार बस स्टैंड के पास मारुति वैन मैं छुपे तीन आरोपी को धर दबोचा जिसमें मुताबिक हथियारों का जखीरा बरामद किया है जिसमें पिस्टल भी शामिल है। आरोपी झल्लार शराब दुकान के पास मारुति वेन में छुपने का प्रयास कर रहे थे। टीम की तलाशी लेने पर इनके पास से हथियार जब्त किए गए हैं।

Leave a Comment