Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सोने और चाँदी के भावो को लेकर आया बड़ा अपडेट चाँदी इतनी उछली इतनी उछली की चाँदी कोलेना हुआ मुश्किल,जाने लेटेस्ट गोल्ड रेट

By
On:

सोने और चाँदी: धनतेरस-दिवाली बीतते ही सोने-चांदी की कीमतों में आग लग गई। सोना तप कर और खरा हो गया है। सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत में आज यानी मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव 575 रुपये प्रति 10 उछल कर 50637 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी की कीमत में आज 1872 रुपये प्रति किलो का बड़ा उछाल आया है।बता दें ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है कि आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।

सोने और चाँदी के भावो को लेकर आया बड़ा अपडेट Big update about gold and silver prices

सोने और चाँदी के भावो को लेकर आया बड़ा अपडेट चाँदी इतनी उछली इतनी उछली की चाँदी कोलेना हुआ मुश्किल,जाने लेटेस्ट गोल्ड रेट

चाँदी इतनी उछली इतनी उछली की चाँदी कोलेना हुआ मुश्किल Silver jumped so much that it was difficult to pick up silver

अगर सर्राफा बाजारों के रेट की बात करें तो अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5617 रुपये ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से अब केवल 18581 रुपये सस्ती है। Read Also: Okaya इंडियन की पटाखा इलेक्ट्रिक स्कूटर लगा रही सड़को पर आग,जानिए कीमत और क़्वालिटी के चलते चिंगारियों से ही भड़क रही

जीएसटी समेत सोने का आज का भाव Gold rate today including GST

चाँदी इतनी उछली इतनी उछली की चाँदी कोलेना हुआ मुश्किल Silver jumped so much that it was difficult to pick up silver

जीएसटी समेत 24 कैरेट सोने का भाव 52156 रुपये है। इसमें 99.99 पर्सेंट सोना होता है।
23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब जीएसटी के साथ 51947 रुपये पर है। आज यह 50434 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुली। इसमें 95 पर्सेंट सोना होता है। इसपर अगर ज्वेलर का मुनाफा जोड़ लें तो यह 57141 रुपये पड़ेगा। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के साथ यह 61000 रुपये के पार पहुंच जाएगा।22 कैरेट गोल्ड की कीमत 46384 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अब 3 प्रतिशत जीएसटी के साथ इस सोने की कीमत 47775 रुपये है। इसमें 85 प्रतिशत गोल्ड होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेर का मुनाफा जोड़ने के बाद यह आपको करीब 60000 रुपये का पड़ेगा।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News