HometrendingAjgar Ka Video - घर की छत से निकला विशालकाय अजगरों का...

Ajgar Ka Video – घर की छत से निकला विशालकाय अजगरों का झुंड, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे 

Ajgar Ka Videoसांपो से जुड़े कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जहाँ एक से एक खतरनाक सांप हमें देखने मिलती हैं। आम तौर पर पाई जाने वाली प्रजातियों में कई तो नार्मल होती हैं लेकिन कई काफी खतरनाक होती है।

भारत में पाई जाने वाली सबसे खतरनाक सांपो की दो ही प्रजाति है पहली कोबरा और एक अजगर अगर हम बात करें अजगर की तो ये इतने विशालकाय होते हैं की अपने शिकार को ये सीधा निगल लेते हैं।

अजगर से जुड़ा एक खतरनाक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की छत की सीलिंग से अचानक कई विशालकाय अजगरों का झुंड आ गिरता है। 

सीलिंग से गिरे विशालकाय अजगर | Ajgar Ka Video 

इस वीडियो को एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो को देखकर लग रहा है कि यह वीडियो भारत के बाहर का है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वीडियो कब का है और कहां का है लेकिन वायरल जरूर हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि छत की सीलिंग के पास सांप की पूंछ लिख रही थी, इसके बाद ही वहां मौजूद लोगों ने इसे देखा है |

एक के बाद कई अजगर | Ajgar Ka Video 

इसको देखने के बाद लोगों ने सोचा कि कोई छोटा सांप होगा और रेस्क्यू टीम वहां पहुंच गई. लेकिन जैसे ही छत की सीलिंग के पास का एक हिस्सा दबाया गया, वह भरभरा कर गिर पड़ा और वह पहले एक अजगर दिखाई दिया. इसके बाद वहां देखते ही देखते कई अजगर नजर आए।  वहां मौजूद लोग डर गए और इधर-उधर भागने लगे |

अजगरों का किया गया रेस्क्यू | Ajgar Ka Video 

हैरान करने वाली बात यह भी रही कि उस सीलिंग में एक नहीं करीब दो-तीन विशालकाय अजगर मौजूद थे. उन सब को डंडे के सहारे नीचे उतारा जा रहा था. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन सब को रिसीव करके जंगल में छोड़ दिया गया तब जाकर घर वालों ने चैन की सांस ली है |

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular