HometrendingNotice To CMHO - असंतोषजनक कार्य को लेकर बैतूल CMHO को आयुक्त...

Notice To CMHO – असंतोषजनक कार्य को लेकर बैतूल CMHO को आयुक्त ने दिया Notice   

Notice To CMHO – बैतूल – बैतूल जिले में स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यों में बेपरवाही के कारण स्वास्थ्य आयुक्त ने सीएमएचओ को नोटिस थमाया है। जिले में 44 स्वास्थ्य संस्थाओं की मरम्मत का कार्य कराया जाना है। यह कार्य कायाकल्प अभियान के तहत समय सीमा के भीतर होना था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वन क्लिक के माध्यम से इन कार्यों के लिए राशि जारी की थी। इसके बाद भी निर्धारित समय सीमा में मरम्मत कार्य पूर्ण नहीं कराए जा सके हैं।

लापरवाही बरतने के मामले में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आयुक्त सहसचिव डॉ. सुदाम खाड़े ने बैतूल के सीएमएचओ डॉ. सुरेश बौद्ध को नोटिस दिया है। 17 जनवरी को जारी किए गए नोटिस में आयुक्त ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि मरम्मत कार्य की प्रगति को देखकर लगता है कि संपूर्ण कायाकल्प अभियान के क्रियान्वयन में सजगता एवं गंभीरता नहीं बरती गई है।

जिले में जिन 44 स्वास्थ्य संस्थाओं में मरम्मत का कार्य कराया जाना है उनमें से 30 में ही काम हुआ है। 14 कार्य अब भी अधूरे पड़े हुए हैं। आयुक्त के नोटिस के बाद सीएमएचओ ने ठेकेदारों को समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular