Arrested: सूदखोरी कांड में नसीम सहित दो गिरफ्तार

By
On:
Follow Us

रविंद्र देशमुख आत्महत्या मामले में देवास से पकड़ा

Arrested: बैतूल। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रविंद्र देशमुख आत्महत्या मामले में पुलिस ने दो और फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में 10 आरोपी बनाए गए थे जिनमें दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे। दो कल गिरफ्तार किए गए हैं और 6 आरोपी अभी भी फरार हैं। सारनी पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को देवास से गिरफ्तार किया है।


रिश्तेदार के यहां काट रहे थे फरारी


पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव ने सांध्य दैनिक खबरवाणी से चर्चा में बताया कि रविंद्र देशमुख आत्महत्या मामले में फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई हैं। इसी दौरान जानकारी मिली थी कि आरोपी अभिषेक साहू और नसीम रजा देवास में छिपे हुए हैं। पुलिस की टीम देवास पहुंचे तो अभिषेक साहू के रिश्तेदार के मैरिज गार्डन में दोनों अभिषेक साहू और नसीम रजा छिपे हुए थे। पुलिस ने इन दोनों को वहां से गिरफ्तार किया है और आज इन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।


चालू-बंद कर रहे थे फोन


पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस सोर्स तलाश रही थी और इसमें सायबर सेल टीम की भी मदद ली जा रही थी। ये दोनों आरोपी अपने फोन बंद और चालू कर रहे थे। इसी से पुलिस को सुराग मिला और पुलिस ने स्थानीय लोगों से इनके रिश्तेदारों की जानकारी ली। जिसके बाद पुलिस की टीम इनकी गिरफ्तारी के लिए देवास पहुंची थी।


इनका रहा योगदान


रविंद्र देशमुख आत्महत्या मामले में बीएनएस की धारा108, 3 (5) के तहत बनाए गए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन हुआ था। अभिषेक साहू और नसीम रजा की गिरफ्तारी में पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी श्री श्रीवास्तव के साथ प्रधान आरक्षक आसिफ खान, आरक्षक सुभाष मंडलोई और रवि मोहन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।