Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बैतूल बस स्टैंड की दुकानों में 2 साल से बिजली गुल, नगरपालिका बेपरवाह

By
On:

बैतूल:- बैतूल बस स्टैंड परिसर की दुकानों में पिछले दो वर्षों से बिजली आपूर्ति ठप है, लेकिन नगर पालिका प्रशासन इस गंभीर समस्या की ओर से पूरी तरह मुँह मोड़े हुए है। दुकानदारों का कहना है कि वे हर महीने नियमित किराया जमा कर रहे हैं, लेकिन उन्हें बिजली जैसी बुनियादी सुविधा भी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही।

1. दुकानदारों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार लिखित और मौखिक रूप से शिकायतें की गईं, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला। किसी प्रकार की मरम्मत या सुधार कार्य नहीं किया गया।

2. स्थानीय दुकानदार संतोष मिश्रा ने बताया, “हम अपनी मेहनत की कमाई से किराया देते हैं, लेकिन यहाँ न तो रोशनी है और न ही सुरक्षा। रात को ग्राहक भी डरते हैं यहाँ आने से।”

3. दूसरे दुकानदारों का भी कहना है कि अंधेरे की वजह से चोरी की घटनाओं का खतरा बना रहता है और ग्राहकों की आवाजाही भी प्रभावित होती है। तथा महिला प्रतिक्षालय की भी बंद है लाइट

4. अब दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही लाइट व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो वे सामूहिक रूप से नगर पालिका कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे।

प्रशासन की चुप्पी और लापरवाही, दुकानदारों की परेशानी को और बढ़ा रही है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News