HometrendingSher Ka Video - पेड़ पर चढ़ तो गया बब्बर शेर लेकिन...

Sher Ka Video – पेड़ पर चढ़ तो गया बब्बर शेर लेकिन उतरने में हो गई हालत खराब, सीधा गिरा नीचे 

Sher Ka Videoशेर को जंगल का राजा कहा जाता है और वो अपनी ताकत से पुरे जंगल और वहां के जानवरों पर राज करता है शेर की दहाड़ से अच्छे अच्छों की हालत ख़राब हो जाती है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की कभी तो शेर की भी हालत ख़राब होती होगी उसे भी डर लगता होगा , अगर नहीं तो आज हम आपको एक मजदार वीडियो दिखाने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की किस तरह एक बब्बर शेर बड़ी हिम्मत दिखाते हुए पेड़ पर चढ़ तो जाता है लेकिन उतरते वक्त उसकी हालत ख़राब हो जाती है।  

Also Read – Hathi Ka Sherni Ka Video – भैंसे का शिकार कर रहीं थी शेरनियां, हाथी ने पलट दिया खेल  

पेड़ से उतरने में काँपा शेर(Sher Ka Video) 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि जंगल का राजा शेर शायद शिकार की तलाश में जैसे-तैसे पेड़ पर चढ़ जाता है लेकिन वहां उसकी हालत खराब हो गई. वो चढ़ तो गया लेकिन पेड़ से उतरना भूल गया. उसकी ऐसी हालत हो गई सोच भी नहीं सकते.

सोशल मीडिया पर आया वीडियो(Sher Ka Video) 

आपने शेर से जुड़े लाख वीडियो देख होंगे लेकिन इस तरह का नजारा शायद पहली बार ही देखा हो. वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को waowafrica नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular