Sher Aur Bhense Ki Ladai – भैंसो ने बब्बर शेर का कर दिया बुरा हाल, जंगल के राजा को उठा उठा कर फेंका  

By
Last updated:
Follow Us

Sher Aur Bhense Ki Ladaiजंगल की दुनिया संघर्ष से भरी हुई होती है यहाँ हर एक जानवर दूसरे जानवर का शिकार करता है . आपने सुना होगा की जंगल का राजा बब्बर शेर होता है और उससे हर दूसरा जानवर खौफ खाता है . लेकिन गौर करिये जब जंगल का राजा खुद शिकार हो जाए तो क्या मंजर होगा .ऐसा ही एक हैरान करने वाला मंजर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कई सारे भैंसे अकेले बब्बर शेर को घेर लेते हैं और उसे उठा उठा कर फेंकना शुरू कर देते हैं . 

भैंसो ने शेर का किया बुरा हाल(Sher Aur Bhense Ki Ladai

इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह जंगल में भैंसों का एक झुंड आराम फरमा होता है. तभी आसान शिकार समझकर शेर वहां चला जाता है. मगर जैसे ही उसने अटैक किया सभी भैंसों ने मिलकर उस पर पलटवार कर दिया. शेर को इतना मारा कि वो अधमरा हो गया. अब वो शिकार करने की हालात में भी दिखाई नहीं दे रहा है. दूसरी ओर कई भैंसे उसे फुटबॉल की तरह हवा में उछाल रहे हैं.

भैंसे और शेर की लड़ाई का वीडियो 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(Sher Aur Bhense Ki Ladai

शेर और भैंसों की इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल होने लगा है. इसे deon_wildlifephotography नामक इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. हमेशा की तरह नेटिजन्स भी इस पर रिएक्शन देने लगे हैं. कई यूजर्स को दिख रहे दृश्य पर विश्वास तक नहीं हो रहा है. इसे अभी तक हजारों व्यूज भी मिल चुके हैं.

Source – Internet 

Leave a Comment